लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पत्रकार द्वारा सच को दिखाने व लिखने का काम:- सुधांशु रंजन

लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पत्रकार द्वारा सच को दिखाने व लिखने का काम:- सुधांशु रंजन

मैथिली शुक्ल, परशुराम सिंह


दाउदपुर/जलालपुर, सारण :-
सारण प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के राजद विधान परिषद प्रत्याशी रहे सुधांशु रंजन द्वारा पत्रकारो को सम्मानित किया गया।


शुक्रवार को माझी प्रखंड के दाउदपुर में राजद समर्थक विधान परिषद प्रत्याशी सुधांशु रंजन द्वारा पत्रकारो को सम्मानित किया गया। 


सम्मान के मौके पर मनोज कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार के कलम में इतनी ज्यादा ताकद  होती है कि चाहें तो वे किसी भी सरकार का तख्ता पलट कर सकते है।उन्होंने अपनी बातो पर जोड़ देते हुए कहा कि पत्रकार किसी पाटी का बंधुआ नही होता है।पत्रकारिता उनका काम है जिसमें वे सही बातों को लिख कर आम जनता को पढ़ाने व दिखाने होता है।


सम्मेलन को संबोधित करते मुख्य अतिथि सुधांशु रंजन ने कहा कि हमेशा प्रहरी की तरह सहज और सजग रहने वाले पत्रकार भाइयों के बदौलत ही हम स्थानीय स्तर से लेकर देश दुनिया की खबरो से समय समय पर वाकिफ हो पाते हैं। पत्रकार हर तरफ की खबरों को संकलित कर पाठको तक सुलभ तरीका से पहुँचाने का काम करते है तथा सच को दिखाने और लिखने का काम करते है।

पत्रकार को चौथा स्तम्भ भी कहा गया है।उन्होंने अपनी बातो पर जोड़ देते हुए कहा कि पत्रकारों के हित में सुरक्षा कानून पारित करने की बिहार सरकार से मांग की गई है। मौके पर उपस्थित पत्रकारों मेंं विरेन्द्र यादव, मनोज कुमार, संजीव कुमार संजय ,तीर्थराज शर्मा, राहुल कुमार, तारकेश्वर प्रसाद मैथली शुक्ला, संजीव कुमार सहित काफी संख्या में दाउदपुर, जलालपुर, मांझी प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारगण उपस्थित रहे।