मशरक के स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 22 अप्रैल से कृमि मुक्ति अभियान

मशरक के स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 22 अप्रैल से कृमि मुक्ति अभियान

बैजू कुमार साह

सारण:- मशरक प्रखंड के सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 22 अप्रैल से कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कीड़ों से मुक्ति दिलाने की दवाई खिलाएंगी।

वहीं सरकारी विद्यालयों में भी दवा खिलाई जाएंगी। जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी डॉ. गोपाल कृष्ण ने मंगलवार को बीआरसी परिसर में दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों की और आंगनवाड़ी कार्यालय में सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक आयोजित किए।

जिसमें सीडीपीओ शशी कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा समेत अन्य उपस्थित रहे। प्रभारी डॉ.गोपाल कृष्ण ने कहां कि अभियान के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोरों और युवाओं को दवाई खिलाई जाएगी।

खून की कमी और कुपोषण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाता है। इसमें महिला एवं बाल विकास, शिक्षा समेत कई विभागों की भागीदारी रहती है।
 
जो इस बार भी रहेगी। स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि मशरक प्रखंड में 22 अप्रैल को दवा खिलाई जाएंगी और जो छूटे होंगे उन्हें 26 अप्रैल को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए दवा खिलाया जाएगा। अभियान के तहत बच्चों एव किशोर-किशोरियों और युवाओं को निशुल्क एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। अभियान के तहत कोई भी बच्चा दवाई खाने से न छूटे इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।