मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गंडामण गांव के महादलित टोला के लोग सड़क के लिए लालायित
बैजू कुमार साह,
सारण:- मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत के गंडामण गांव के वार्ड-13 के महादलित टोला के नागरिकों के लिए सड़क निर्माण को गांव के ही दबंगों द्वारा लाठी डंडे और हथियार का भय दिखा रोकने पर गांव के महादलित टोले की महिलाओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंच बीडीओ, मनरेगा पदाधिकारी और सीओ को लिखित ज्ञापन सौंपा।सड़क निर्माण में हो रही बाधाओं को दूर करने की गुहार लगाई है।
मौके पर जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और ग्रामीणों में विकास कुमार महंतों, गणेश महंतों,चन्रदीप राम समेत दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि तीन सौ की आबादी वाले गाव गंडामण में आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है।
जबकि इस गांव को 2013 में बिहार के मुख्यमंत्री ने गोद लिया पर अभी तक सड़क नही बनी। जिससे गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क नहीं होने से गांव में विकास अवरुद्ध है।
सड़क नहीं होने से परेशान ग्रामीण अपनी निजी जमीन पर मनरेगा से सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जिसमें गांव के ही कुछ अवांछनीय तत्वों के द्वारा लाठी डंडे और हथियार से लैश होकर मारपीट की धमकी दे निर्माण को रोक दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शादी ब्याह में पैदल ही जाना पड़ता है तबीयत खराब होने पर खाट पर लाद कर ले जाना पड़ता है।