सारण पुलिस शराब बरामदगी में राज्य में नंबर वन
सारण पुलिस शराब बरामदगी में राज्य में नंबर वन
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण :- राज्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन प्रहार के तहत मई माह 2022 में शराब बरामदगी के क्षेत्र में सारण जिला पुलिस नंबर वन रही है।
राज्य में देशी शराब:- 60857 लीटर बरामद किया गया वहीं
विदेशी शराब:- 96059 लीटर बरामद किया गया। राज्य में कुल 2012 शराब के भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया है। इस दौरान इससे संबद्ध 6255 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सारण जिला पुलिस द्वारा 20612 लीटर शराब बरामद कर शीर्ष प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने 13369 लीटर शराब बरामद कर द्वितीय जिला पुलिस 11058 लीटर शराब बरामद कर तृतीय
, कैमुर जिला पुलिस 10812 लीटर शराब बरामद कर चतुर्थ, मधुबनी जिला पुलिस ने 9832 लीटर शराब बरामद कर शीर्ष के पांच स्थानों पर रहे है।