डीएम-एसपी द्वारा पुलिस बनाम मीडिया टीम के बीच जिला स्तर पर क्रिकेट मैच का संयुक्त रूप से उद्घाटन

डीएम-एसपी द्वारा पुलिस बनाम मीडिया टीम के बीच जिला स्तर पर क्रिकेट मैच का संयुक्त रूप से उद्घाटन

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

प्रधान संपादक

सारण :- बिहार पुलिस सप्ताह-2022 के अवसर पर चौथे दिन जिलास्तर पर क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस केन्द्र, छपरा में किया गया, जिसमें एक तरफ पुलिस टीम एवं दूसरी तरफ मीडिया टीम थी । क्रिकेट मैच में पुलिस टीम 55 रन से विजयी रही।
 जिलास्तर पर पुलिस केन्द्र, छपरा में आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । 
सारण जिलान्तर्गत सभी थाना ओ0पी0 / प्रतिष्ठान में " बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन । 

                     "बिहार पुलिस सप्ताह 2022" के अवसर पर आज दिनांक- 25.02.22 को जिलास्तर पर "खेलो बिहार पुलिस के साथ" कार्यक्रम अन्तर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस केन्द्र सारण में किया गया , जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सारण राजेश मीना एवं पुलिस पुलिस अधीक्षक, सारण,संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । क्रिकेट मैच में एक तरफ पुलिस टीम एवं दूसरे तरफ  मीडियाकर्मी की टीम थी । 12 ओवर के क्रिकेट मैच में मीडिया टीम द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया टीम को 12 ओवर में 10 विकेट गवाकर 85 रन का लक्ष्य दिया गया । लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया टीम के द्वारा 11 ओवर में 10 विकेट गंवाकर मात्र 30 रन ही बना पाई । प्रशिक्षु सिपाही नीतिश कुमार द्वारा गेंदवाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 ओवर में मात्र 05 रन देकर 02 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये, जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । 


                     इस अवसर पर थानास्तर पर मांझी थाना अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर स्कुल में जनसंवाद गोष्ठी / वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सम्मानिक नागरिकगण, मीडियाकर्मी जनप्रतिनिधि  सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं पुलिस पब्लिक के बीच सम्बंध में बेहतर बनाने हेतु मीडिया विचार विनिमय किए। एकमा थानान्तर्गत थाना के पास Traffic Awareness / Road Safety कार्यक्रम का आयोजन कर बिना हेलमेट दो पहिया चालको एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने  वाले व्यक्तियों को गुलाब का फुल देकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया । अन्य निम्नांकित थानों में आज दिनाक- 25.0222 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसकी सूचि पोस्ट के साथ संलग्न है । 


                    कल दिनांक- 26.02.22 को बिहार पुलिस सप्ताह-2022 के अवसर पर थानास्तर एवं अनुमंडल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा तथा जिलास्तर पर पुलिस कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र , छपरा में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा । 


                    सारण जिले नगर क्षेत्र के सभी व्यवसायी संघ छात्र युवा संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों, बुद्धिजीव सम्मानित नागरिक समाजसेवी जनप्रतिनिधि  मीडियाकर्मी से अपील है कि "बिहार पुलिस सप्ताह-2022" के अवसर पर जिलास्तर  थानास्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर इसे सफल बनायें ।