पहलेजा ओपी का पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी परेड ले वार्षिक निरीक्षण

पहलेजा ओपी का पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी परेड ले वार्षिक निरीक्षण

पहलेजा ओपी का पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी परेड ले वार्षिक निरीक्षण

P9bihar news 
सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण ;- संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पहलेजा ओ0पी0 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा निरीक्षण हेतु पहलेजा ओ0पी0 पहुॅचकर सबसे पहले सलामी परेड लिया गया। इसके उपरांत थाना पर उपस्थित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारीयों/कर्मियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं कांडो के गुणवतापूर्ण त्वरित निष्पादन एवं हत्या के कांड में पूर्व से प्राप्त कुर्की वारंट का तामिला कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात् ओ0पी0 पर उपस्थित चौकीदार का चौकीदारी परेड लेकर उन्हे उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कर्तव्यों के निर्वहन संबंधि आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही श्रावणी मेंला/कार्तिक पूर्णिमा एवं अन्य अवसर पर काफी सख्या में श्रद्धालु स्नान/पूजा-पाट करने एवं गंगाजल लेकर जलाभिषेक हेतु विभिन्न मंदिरों में पूजा करते है। अतः ओ0पी0 प्रभारी इन अवसरो पर विशेष सर्तकता रखें

ताकि किसी श्रद्धालु के साथ कोई घटना/छिनैती या महिला के साथ छेड़-छाड आदि न हो। इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावा मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग, चौकीदार की प्रतिनियुक्ति एवं स्थानीय स्वयं सेवी की मदद लेकर निगरानी रखें एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना भवन/परिसर, पुलिस पदाधिकारी बल के आवासीय बैरेक का भ्रमण कर साफ-सफाई/रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश देने के उपरांत थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जॉच की गई। जॉच के दौरान अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार हेतु कई निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती करने एवं मद्यनिषेध कानून के अनुपालन सहित अन्य विभागीय कार्यो के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा आगंतुको का विशेष ध्यान रखते हुए थानाध्यक्ष सहित थाने में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को आगंतुको के साथ विनम्रता शालीनता पूर्वक पेश आने, उनकी समस्यों को हल करने हेतु हर संभव प्रयास करने, उन्हे आवेदन लिखने के लिए पेपर और पेन की आपूर्ति करने, बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने, उनके साथ भाषा का सही प्रयोग करने तथा उनके पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।

साथ ही वाहन जॉच के क्रम में वृद्ध/लाचार बिमार व्यक्तियों तथा रेल/हवाई यात्रा एवं आवश्यक आपातकालीन कार्य के लिए जाने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक अधिक समय तक रोक कर उनका समय बर्बाद न करने तथा संदिग्ध एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को सघन जॉच कर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।