उच्च विद्यालय धनौरा में ग्रामीणों की बैठक में सुचारू विद्यालय संचालन पर मंथन

उच्च विद्यालय धनौरा में ग्रामीणों की बैठक में सुचारू विद्यालय संचालन पर मंथन

राकेश कुमार सिंह,

गरखा, सारण :- गड़खा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत स्थित गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा के प्रांगन में ग़़गनदेव नारायण सिंह के पौत्र डा गणेश सिंह शिक्षकों व ग्रामीणों की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह ने की। उपस्थित सभी लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में अस्सी प्रतिशत विद्यालय के कर्मी के अवकाश ग्रहण करने पर चिंता जताई एवं क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर रणनीति बनाई।


   गगन देव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा जो कि अनुदानित विद्यालय है उसके प्रधानाध्यापक, अधिकांश शिक्षक, क्लर्क, चपरासी, रात्रि प्रहरी सहित अस्सी प्रतिशत कर्मी रिटायर्ड हो चुके हैं।अभी इस विद्यालय में चार सौ बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र चार ही शिक्षक कार्यरत हैं उसमें भी एक शिक्षक सितम्बर माह में अवकाश ग्रहण कर लेंगे।


इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गगन देव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीणों की बैठक में विद्यालय सुचारू एवं नियमित रूप से संचालन हो इस पर ठोस निर्णय लेने की बात कही गई।


उपस्थित सदस्यों में चिकित्सक गणेश सिंह के अलावा, कुमार आलोक, पवन कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, वैधनाथ सिंह ,हरबंस सिंह, मिथिलेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, शंकर कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह,विजय सिंह, बासदेव सिंह,मिठु सिंह, रामजी सिंह, विरेंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।