गरीबनाथ मंदिर धनौरा में रूद्र महायज्ञ हेतु मंडप निर्माण के लिए भूमि पूजन

गरीबनाथ मंदिर धनौरा में रूद्र महायज्ञ हेतु मंडप निर्माण के लिए भूमि पूजन

राकेश कुमार सिंह,

गरखा, सारण:- सारण जिले के गरखा प्रखंड के कोठियां नरांंव स्थित गरीबनाथ मंदिर धनौरा में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का कार्य यज्ञाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज गाजीपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।


 यज्ञाचार्य द्वारा बताया गया कि नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ में नौ कुंड का निर्माण किया जाएगा जो भी भक्त कुंड पर पति- पत्नी बैठने के इच्छुक हैं वे यथाशीघ्र कमिटी को‌ सूचित कर दें।


यज्ञाचार्य के द्वारा बताया गया कि यह नौ दिवसीय यज्ञ 1 जून को कलशयात्रा सह जलभरी के साथ शुरू होकर 9 जून को पूर्णाहुति एवं प्रसाद भंडारा के साथ सम्पन्न होगा।


इस रूद महायज्ञ में अयोध्या, काशी, मथुरा से साधु-संतों का प्रतिदिन सत्संग सह कथा प्रवचन के साथ रामलीला का आयोजन किया गया है। इसके अलावा नालंदा जिले से अत्याधुनिक तकनीक के झुले,मौत के कुआं,मीना बाजार आदि इस महायज्ञ की शोभा बढ़ाएंगे।


 गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की ओर यज्ञ की सफलता के लिए आज 15 मई रविवार को सुबह ग्यारह बजे से मंदिर परिसर में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोठियां नरांंव के ग्रामीणों का तन-मन-धन से सहयोग करने पर चर्चा किया जायेगा।