बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संगठन चुनाव में परिवर्तन तय
मुन्ना कुमार
, मढ़ौरा, सारण:- सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी सचिव द्वारा जिस प्रकार अवैधानिक तरीके से शिक्षकों के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है वर्तमान समय में एक पत्र बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना से निर्गत हुआ है जिसमें 10 लाख से ऊपर राशि निकासी की बात की जा रही है
जिसके ऊपर संघ के सचिव को स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता है। जिले में घोर अराजकता की जिम्मेवारी भी उनको लेनी होगी क्योंकि वर्तमान समय में कोई भी शिक्षकों का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सही ढंग से नहीं हो रहा है घोर अराजकता की चिंताजनक स्थिति बनी हुई है जिसमें शिक्षक हित की बात करना बेमानी है।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कल दिनांक 2-4 -2022 से शुरू होने वाले प्रखंड स्तरीय चुनाव जो 17-4- 2022 तक चलने है बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में शिक्षक जिला कार्यालय की अराजकता से उबकर वर्तमान सत्ता पक्ष के खिलाफ मतदान करेंगे।
जिस तरह से शिक्षकों की हित की बात करके उनके साथ लंबे समय से जिले में शिक्षकों के अधिकार की अनदेखी की गई है वर्तमान चुनाव में शिक्षक पूरी तरह बदलाव के पक्ष में मतदान करने के लिए तत्पर हैं जिसका परिणाम चंद दिनों में स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होने लगेगा।
अपील - सभी नियोजित भाई बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि अपने मन पर हाथ रखकर कार्य करने वाले व्यक्ति के हाथ में अपने सत्ता परिवर्तन की चाबी देने का कष्ट करें ताकि आप शिक्षक हित के प्रति आश्वस्त हो सके।