पूर्वोत्तर रेल मंडल के महाप्रबंधक द्वारा मशरक जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण
प्रितम सिंह
मशरक सारण:- महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने मशरक जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया। छपरा - थावे रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अनुपम शर्मा से मशरक घोघारी नदी रेल पुल के बगल में आवागमन को ले एक पुल निर्माण कराए जाने की मांग की गई।
वही मशरक में खिलाड़ियों ने एक स्टेडियम निर्माण कराये जाने को ले एक ज्ञापन दिया। बिजय कुमार यादव ने धामा में बंद रेल फाटक खोलवाने को ले एक ज्ञापन सौपा। वही भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह ने मशरक उतरी ढ़ाला के पास अपने आवास के सामने विशाल सुखा पेड़ जिसकी डाल टुट- टुट कर गिर रहा है।
उसे कटवाने की मांग को ले एक ज्ञापन सौपा गया। वही राजापट्टी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान समाजसेवी अकबर अली, राजीव प्रताप के नेतृत्व में एक आवेदन पत्र दिया गया। रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा का स्पेशल ट्रेन मशरक घोघारी नदी पुल के पास जैसे ही रूकी सैकड़ो महिला पुरुष नौजवान मशरक-चरिहारा के बीच घोघारी नदी पुल के पास एक पुल बनवाए जाने की मांग करने लगे और एक ज्ञापन भी दिये।
मौके पर सुरेश सिंह, शैलेश सिंह, बृजमोहन सिंह, बिनय सिंह मुख्य थे। इसके पूर्व थावे जं. से सुबह 08:30 बजे से निरीक्षण का कार्य आरम्भ किया गया । थावे रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण,रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम,यात्री आरक्षण केंद्र,प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय समेत मुख्यालय गोरखपुर एवं वाराणसी मंडल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।