यथाशीघ्र अधिग्रहण कराने की घोषण लगातार संघर्ष और सकारात्मक प्रयासों का हैं नतीजा: जाप
यथाशीघ्र अधिग्रहण कराने की घोषण लगातार संघर्ष और सकारात्मक प्रयासों का हैं नतीजा: जाप
विश्वविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं: आकाश
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०l
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैम्पस हेतु वर्षों से लंबित अधिशेष भूमि के यथाशीघ्र अधिग्रहण कराने की सीएम के घोषणा के बाद इसको लेकर लगातार संघर्ष कर रहे लोगो मे हर्ष का माहौल हैं। सीएम के इस घोषणा का स्वागत करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विश्वविद्यालय के स्थापना के सात वर्ष हो गये
लेकिन विश्वविद्यालय का अपना स्थायी कैम्पस होना दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने कहा कि जब नामांकन लेकर विश्वविद्यालय आया तो देखा कि विश्वविद्यालय अपने भौतिक वजूद और स्थायी कैम्पस निर्माण के लिए बाट जोह रहा था तभी हमने संकल्प लिया था कि केवीवी के स्थायी कैम्पस निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण रूपी रोड़ा को समाप्त कर विश्वविद्यालय के स्थायी कैम्पस निर्माण हेतु तथा विश्वविद्यालय के विकास हेतु जितना संघर्ष करना होगा।
जहाँ जाना होगा सब करेंगे। जाप के छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष तत्कालीन कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन को हमने भरोसा और विश्वास दिलाया था कि विश्वविद्यालय के स्थायी कैम्पस हेतु भूमि अधिग्रहण को हर हाल में करवायेंगे , जाप छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष ने जाप सुप्रीमों पूर्व सांसद पप्पू यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे लगातार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के सम्पर्क में थे और बातचीत कर रहे थे।
साथ ही भूमि अधिग्रहण कराने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखे थे वे केवीवी के विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं , जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी से केवीवी के भूमि अधिग्रहण को लेकर लगातार संघर्ष और कई सकारात्मक प्रयासों का नतीजा हैं कि मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र जमीन अधिग्रहण कराने की घोषणा किया है उन्होंने कहा कि बीते महीने केवीवी के भूमि अधिग्रहण कराने को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे भी मुख्यमंत्री के समक्ष माँग को रखा
उसके बाद लगातार आन्दोलन किया तथा पत्राचार के माध्यम से भी सरकार और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया ,छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि पूर्वी चंपारण के विधान पार्षद महेश्वर सिंह से भी आग्रह करके इस मामले को बिहार विधान परिषद में उठवाया था। जाप के छात्र नेता ने कहा कि बीते सोमवार को बिहार के महामहिम राज्यपाल से पटना राजभवन में भी केवीवी के भूमि अधिग्रहण कराने समेत अन्य मांगों को लेकर मुलाकात किया था
जिसके बाद महामहिम ने कहा था कि कुछ दिनों में ही आपको कारवाई देखने को मिलेगी , विश्वविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित है आगे भी विश्वविद्यालय के लिए जितना संघर्ष करना होगा करेंगे।