प्रचार्य पर लगे आरोप का निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई : संयुक्त छात्र संगठन

प्रचार्य पर लगे आरोप का निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई : संयुक्त छात्र संगठन

प्रचार्य पर लगे आरोप का निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई : संयुक्त छात्र संगठन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
SNS कॉलेज के प्रचार्य डॉ प्रदीप कुमार पर कॉलेज के ही एक छात्रा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा छेड़छाड़ के आरोप मामले को विभिन्न छात्र संगठनों ने गम्भीरता से लिया। छात्र संगठन NSUI ,जन अधिकार छात्र परिषद ,

आपन छात्र संगठन के नेताओ ने संयुक्त रूप से कॉलेज के शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के माध्यम से बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम माँग पत्र सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष समिति द्वारा जाँच कराकर दोषियों पर सख्त कारवाई करने का माँग किया है।

SNS कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सह NSUI के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष पुन्नू सिंह, आपन युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि मामला कॉफी गम्भीर और निंदनीय है, मामले की गम्भीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन निष्पक्ष जाँच कमिटी बनाकर मामले की जाँच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करे।

इस मामले से कॉलेज के छवि को कॉफी नुकसान पहुँचा हैं।जाँच में दोषी पाये जाने पर सख्त कारवाई कि माँग किया है। उक्त मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, आपन छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास प्रताप सिंह, NSUI जिला उपाध्यक्ष मनीष रेडी, मो समीर ,अरुण, हैदर,प्रिंस राणा, आकाश यादव,रविकांत रवि,मनीष कुमार, वोजैर, मंटू, विपिन,विक्की ,शेरू आदि थे।