नियोजन पत्र मिलने पर शिक्षकों में खुशी
प्रमोद कुमार
सम्पादक
बच्चों को सही संस्कार सही दिशा देना हम लोगों की प्रथम प्राथमिकता रश्मि प्रभा
बच्चे देश के भविष्य होते हैं बीपीआरओ
मोतिहारी,पू०च०।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्ति पत्र जिस दिन मिलता है वह दिन खास होता है। उक्त बातें रश्मि प्रभा ने बंजरिया प्रखंड के सिसवनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैं योगदान करने को लेकर नियुक्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद कहीं। साथ ही बताया कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं
अगर सही संस्कार सही दिशा सही शिक्षक उनको प्राप्त हो तो बच्चे उसको पद को प्राप्त करेंगे। जिससे हमारे समाज गांव जिला राज्य देश का नाम रोशन होगा। मेरी प्रथम प्राथमिकता बच्चों को सही संस्कार सही दिशा सही मार्गदर्शक देना होगा।
साथ ही बताया कि 2017 मैं हम लोगों का रिजल्ट आया था। परिवार में काफी खुशी का माहौल था। रिजल्ट आने के बाद से ही मैं अपने गांव के बच्चे को निशुल्क शिक्षा देती थी जिससे हमारा समाज के बच्चे आगे बढ़ सके। आज मैं बहुत खुश हूं
जहां आज मुझे पढ़ाने के लिए नियुक्ति पत्र विद्यालय मिल गया। वही इनके मनोनयन पर सुरेश शर्मा राहुल राज प्रभु शर्मा प्रमोद कुमार , संध्या शर्मा,प्रतिमा कुमारी कुमारी पुष्पा शर्मा सुप्रभा सलोनी सोनू कुमार संजय कुमार रवि कुमार सेजल राजकुमार आयुष कुमार छोटी कुमारी जय प्रकाश कुमार संतोष कुमार कैलाश शर्मा लक्ष्मण शर्मा सहित सगे संबंधियों ने बधाई दी है।
वही बीपीआरओ बंजरिया ने बताया कि हमारे यहां 1 से 5 में 23 और 6 से 8 तक में 17 रिक्तियां थी।
जिनमें 29 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया है। जो 30 दिनों के अंदर संबंधित विद्यालय में योगदान कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने निवेदन पत्र वितरण के बाद शिक्षकों से कहा कि मैं आपके काम से खुश रहूंगी। क्योंकि आपकी जहां नियुक्ति हुई है
वहां छोटे बच्चे रहते हैं। जो हमारे भविष्य होते हैं, उन्हें सही मार्गदर्शक, सही शिक्षा सही संस्कार की आवश्यकता होती हैl इसलिए आप लोग बच्चों को सही संस्कार सही मार्गदर्शन सही शिक्षा दे जिससे हमारा समाज आगे बढ़े बच्चे उच्च पद को प्राप्त करें।