बंद पड़े ट्यूबवेल को चालू करायें जिलाधिकारी

बंद पड़े ट्यूबवेल को चालू करायें जिलाधिकारी

बंद पड़े ट्यूबवेल को चालू करायें जिलाधिकारी

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य रूप से वर्षापात धान आच्छादन डीजल अनुदान, कृषि फीडर नलकूप एवं नहर तथा उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि धान का आच्छादन 183000 हे0 के विरूद्ध शत्-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।

वहीं डीजल अनुदान में जिले को 3795 आवेदन प्राप्त हुआ है।जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अविलंब सभी आवेदनों का निष्पादन करायें ताकि किसानों को उचित मुआवजा ससमय प्राप्त हो सके। कार्यपालक अभियंता नलकूप विभाग द्वारा बताया गया कि अभी तक 645 ट्यूबवेल के विरूद्ध 319 कार्यरत हैं। जिसमें 94 मेकेनिकल फॉल्ट एवं 35 विद्युत दोष एवं 136 संयुक्त दोष तथा 61 अन्य दोष के कारण बंद हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजते हुए बंद पड़े ट्यूबवेल को चालू करायें। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता त्रिवेणी नहर प्रमंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।