दिव्यांगो को शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड देने का लक्ष्य

दिव्यांगो को शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड देने का लक्ष्य

दिव्यांगो को शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड देने का लक्ष्य

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा अगस्त 2022 तक शत प्रतिशत यूडीआईडी दिव्यागों को देने का लक्ष्य रखा गया है।उक्त परिलक्षित अवधि तक प्रमाणीकृत दिव्यांगजनो का यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु प्रखंडो में प्रखंड विकास पदाधिकारी को कैम्प आयोजन करने हेतु नियत्री पदाधिकारी बनाया गया है। 


यूडीआईडी परियोजना का कार्यान्वयन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है।ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने का उद्येश्य यह है कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु एकल दस्तावेज के रुप मे मान्य है।जिले में 2011 की जनसंख्या के अनुसार 111705 दिव्यांगजन है। जिनमें से 48817 को प्रमाणीकृत किया जा चुका है।

पूर्वी चम्पारण जिले में दिव्यागजनो हेतु अभी तक 10486 यूडीआईडी कार्ड निर्गत किये जा चुके हैं।राज्य मे यूडीआईडी की संख्या के अनुसार नौवें स्थान पर पूर्वी चम्पारण है।कैम्प के सफल आयोजन हेतु जिले में Monitoring Cell का गठन किया गया है। जिसके प्रभार में सिविल सर्जन एवं सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सह नोडल पदाधिकारी रहेंगे।शिविर के आयोजन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेशित किया गया है कि चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी सुनिश्चित करें।कैप का आयोजन निम्न प्रकार किया जा रहा है।

पकड़ीदयाल अनुमडल के सभी प्रखंडो में 16 एवं 17 अगस्त सिकरहना अनुमंडल के सभी प्रखंडो में 18 एव 20 अगस्त रक्सोल अनुमडल के सभी प्रखंडो में 22 एवं 23 अगस्त चकिया अनुमडल के सभी प्रखंडो में 24एवं 25 अगस्त अरेराज अनुमडल के सभी प्रखंडो में 26 एवं 27 अगस्त मोतिहारी अनुमडल के सभी प्रखंडो में 29 एवं 30 अगस्त शिविर में आने वाले लाभुक अपने साथ दिव्यांगता , आधार काड, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं फोटोग्राफ लाना सुनिश्चित करेंगे।जो दिव्यांग शिविर में पहले अपना दस्तावेज जमा करा चुके हैं।

उन्हें दुबारा जमा कराने या शिविर में आने की जरूरत नहीं है।जो व्यक्ति शिविर मे नहीं पहुँच सकते, उनसे अनुरोध है कि दिव्यांगता प्रमाण , आधार कार्ड एवं फोटो के साथ भारत सरकार के वेवसाईट https://www.swavlambancard.gov.in/
पर रजिस्टर करना सुनिश्चित करें।