राष्ट्रीय तलवारबाजी पदक विजेता केशर राज को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय तलवारबाजी पदक विजेता केशर राज को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
शीर्षत कपिल अशोक जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण ने तलवारबाजी की राष्ट्रीय पदक विजेता केशर राज एवं उनकी माता कुमारी रानी को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने केशर को राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए कठिन अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया।
केशर ने भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा महाराष्ट्र के नाशिक में पांच से सात अगस्त तक आयोजित ग्यारहवीं मिनी (अण्डर-12) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में तलवारबाजी (फेंसिंग) के बालिका वर्ग में फॉयल इवेन्ट में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता है। मौके पर उपस्थित पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव सह कोच अप्पु कुमार ने जिलाधिकारी को उनके द्वारा तलवारबाजी के खेल उपकरण उपलब्ध कराने एवं खेल के प्रोत्साहन के लिए आभार प्रकट किया।
जिलाधिकारी ने तलवारबाजी खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के आश्वासन दिए। वहीं जल्द ही विभागीय स्तर से एन आई एस कोच की प्रतिनियुक्ति कराने की बात कही।केशर राज ने बताया कि वह मोतिहारी के अम्बिकानगर निवासी कुमारी रानी और सूरज कुमार की सुपुत्री है।
वह शहर के जीवन पब्लिक स्कूल की छात्रा है।अन्तर्राष्ट्रीय पदक हासिल करना उसके प्रथम लक्ष्य है। वहीं मन की अभिलाषा है कि एक दिन ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करे एवं पदक हासिल करें।