सदर अस्पताल का पहला रक्तदाता बना सहकारिता विभाग: सिविल सर्जन
सदर अस्पताल का पहला रक्तदाता बना सहकारिता विभाग: सिविल सर्जन
--सहकार भवन में आयोजित रक्तदान शिविर ने 35 लोगों ने किया रक्तदान
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
शहर के केन्द्रीय सहकारिता बैंक परिसर स्थित सहकार भवन में शुक्रवार को सहकारिता परिवार के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहकारिता विभाग से जुड़े 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ0 अंजनी कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे कमजोरी नहीं आती, बल्कि शरीर को काफी लाभ होता है।
श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि मोतिहारी सहकारिता विभाग सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का पहला ब्लड डोनर साबित हुआ है। कार्यक्रम संयोजक व जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सहकारिता परिवार कर्मियों का सबसे बड़ा परिवार है। इस परिवार के द्वारा रक्तदान की एक महती और नई परंपरा शुरू की गई है। इससे प्रेरणा लेकर सहकारी कर्मी प्रखंड स्तर पर भी ऐसे शिविर का आयोजन करेंगे। सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी राजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए एक नजीर बनेगा।
सभा को कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष दिलीप यादव, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर आधा दर्जन फलदार पौधे भी परिसर में लगाए गए। मौके पर कई चिकित्सक, टेक्निशियन टीम के सदस्य, बीएओ, पैक्स अध्यक्ष और सहकारी विभाग से जुड़े कर्मी मौजूद थे।