रेल पहिया कारखाना बेला में लगा रक्तदान शिविर
रेल पहिया कारखाना बेला में लगा रक्तदान शिविर
गजेन्द्र कुमार,दरियापुर
,सारण :- स्थानीय रेल पहिया कारखाना में विश्व रक्तदाता सप्ताह के अवसर पर रेल पहिया कारखाना और प्रथमा ब्लड सेंटर पटना के संयुक्त तत्वावधान में पॉलिक्लिनिक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शुभ्रांशु के द्वारा किया गया।
इस पूरे शिविर का संचालन डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. डी.के.गुप्ता द्वारा किया गया।वहीं रेल पहिया कारखाना के कर्मचारियों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने एवं प्रोत्साहित करने का कार्य डॉ.आनंद ने किया।इस अवसर पर श्री शुभ्रांशु ने पूरे प्रथमा ब्लड सेंटर पटना की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा की यह संस्था समाज में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंद मरीजों को रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है जो काफी सराहनीय व अतुलनीय है।
इसके साथ ही उन्होंने रेल पहिया कारखाना के पूरे मेडिकल टीम को भी शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. संजय कुमार ने रक्तदान के फायदे के बारे में बताया की लगातार रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 50 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।