सीएसपी लूट कांड मेढ़ुका के एक माह बाद भी लुटेरे चंपत लोगों मेंं दहशत पुलिस उच्चाधिकारियों से गुहार

सीएसपी लूट कांड मेढ़ुका के एक माह बाद भी लुटेरे चंपत लोगों मेंं दहशत पुलिस उच्चाधिकारियों से गुहार

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका गांव स्थित सीएसपी लूट कांड की घटना के अपराधी चंपत हो गए हैं।अपराधियों की गिरफ्तारी मेंं विलंब से लोगों मेंं दहशत का माहौल बना हुआ है।


सीएसपी संचालक मेढ़ुका निवासी संजय कुमार शर्मा के 4 लाख12 हजार रुपये लूटने के दौरान गोली मारकर तीन अपराधी भाग निकले। तीनों अपराधियों द्वारा गोली मारकर चार लाख बारह रुपये की लूट कर लिया गया था।  घटना के एक माह् बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को कोई सुराग नही मिलना एवं लूट की रकम का बरामदगी नहीं किया जाना निराशाजनक है। 


      घटना के पीड़ित सीएसपी संचालक संजय कुमार शर्मा के साथ संतोष ठाकुर, सौरभ सुमन अनुप शर्मा ,शेखर सुमन ,सत्येंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य ने पुलिस महानिदेशक पटना,पुलिस महा निरीक्षक सहित अन्य को पत्र प्रेषित कर घटना में अविलंब हस्तक्षेप कर सहजितपुर थाना कांड संख्या 38/22 तथा 40/22 मे त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है।


     बता दें कि मेढुका गाव में सीएसपी संचालक डा संजय कुमार शर्मा को गोली मार कर तीन अपराधियों के द्वारा चार लाख बारह हजार रुपये की लूट कर लिया गया था। जिस घटना में अभी तक न राशि रिक्वरी हो पायी,और नाही स्थानीय स्तर पर घटना में लाइनर की भूमिका अदा करने वाला व्यक्ति का नाम ही उजागर हो सका है।

बता दे कि सहजितपुर थाना क्षेत्र के आस पास ने इस प्रकार की लूट की कई घटनाएँ अपराधियों द्वारा घटित की गयी है।आस पास के व्यवसायियों द्वकानदारों मे घटना को लेकर अभी भी दहशत का माहौल है।पीड़ित ने उच्च स्तरीय टीम गठित कर मामले का उद्भेदन करने की गुहर लगायी है।वहीं पीड़ितों द्वारा बाध्य होकर 30 अप्रैल को एन एच 331 पर सुबह 11 बजे से बाधित करने की बात  आवेदन में उल्लेख किया गया है।