विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित 

विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित 

विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जन शिक्षण संस्थान कार्यालय में 7 सितम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।वही कार्यक्रम का शुरुआत संजय कुमार ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ममता झा ,सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई  राकेश कुमार,बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत मधु कुमारी कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा किया गया ।

वही सुजीत कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जन शिक्षण संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।जानकारी के  क्रम में सुजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कुल 90 बैच 9 कोर्स की स्वीकृति मंत्रालय द्वारा प्राप्त हुआ है। जिसमे माह अगस्त में 19 बैच की शुरुआत हो गई है,और माह सितम्बर में 35 बैच का टारगेट रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2021। 2022 में कुल 1800 प्रशिक्षनार्थी विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किए थे।

जिसमे 1125 लोग अभी रोजगार से जुड़ गए है ।बाकी बचे हुए लोग को भी रोजगार से जोड़ने का प्रयास जारी है ।कार्यक्रम में अपने वार्ता के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रशिक्षक एवम प्रशिक्षणार्थियों को कई तरह का उदाहरण देकर उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही उनके द्वारा जन शिक्षण संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए बोला गया की यह संस्थान जमीनी स्तर से कम कर रहा है और लोगो को स्वावलंबी बनाने काफी योगदान कर रहा है ।

संस्थान के कर्मी पूरे निष्ठा से अपने कर्तव्यों का वहां कर रहे यह देखकर हमें बहुत खुशी होती है ।वही ममता झा सहायक निदेशक के द्वारा बताया गया कि संस्थान के माध्यम से हर वर्ष इतनी महिलाएं और बच्चियां हुनर सीख कर आत्मनिर्भर बन रही जैसे लिए संस्थान की व्यवस्था की सराहना किया गया और उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सिख रहे कोर्स  को पूरे लगन से सीखने और उसे निरंतर प्रयास करते रहने के लिए खरगोश और कछुए की कहानी कहकर बताया गया ।

वही बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में भाग लिए सभी लोगो का उत्साह वर्धन किया गया और साथ ही स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में जानकारी दिया गया । उनके द्वारा बताया गया की बीमारी के कारण बहुत सारे लोग आर्थिक संकट में पड़ जाते है इसलिए स्वस्थ रहना जरूरी है हम स्वस्थ रहेंगे तभी रोजगार करेंगे ।

वही कार्यक्रम में आया हुए पदाधिकारीगण के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । अन्त में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।मौके पर मुन्नी शर्मा ,राकेश कुमार आरती कुमारी उपस्थित रहे।