अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने उपवास रखकर किया पूजन 

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने उपवास रखकर किया पूजन 

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने उपवास रखकर किया पूजन 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने उपवास रखकर अनंत भगवान (विष्णु भगवान) का पूजन किया उसके पश्चात 14 ग्रंथि वाले सूती एवं रेशमी धागों को पुरुषों ने दाएं हाथ में और महिलाओं ने बाएं हाथ में बांधा

राजेंद्र नगर मोहल्ले में भक्तों द्वारा आयोजित अनंत पूजन के अवसर पर आचार्य वेद प्रकाश उपाध्याय ने पूजन कराते हुए उपस्थित भक्तों को बताया कि इस दिन उपवास के साथ-साथ विष्णु सहस्त्रनाम और अनंत महाकथा का भक्तों ने श्रवण किया और आरती और पूजन किया ऐसा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

वह भगवान से जो चाहते हैं उन्हें प्राप्त करते हैं यह व्रत व्यक्ति के जीवन में दान प्रचुरता और समृद्धि प्राप्त करने के लिए किया जाता है। आज के दिन व्रत व पूजन करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं

आचार्य ने भक्तों को बताया की अनंत व्रत करने वाले को कम से कम 14 वर्ष तक अनंत व्रत अवश्य करना चाहिए !जिससे जन्म जन्मांतर तक उसके फल की प्राप्ति होती है मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन महिला एवं पुरुष भक्त उपस्थित रहे!