गंगा दशहरा एवं बक़रीद के मौके पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
गंगा दशहरा एवं बक़रीद के मौके पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण। सारण की पावन भूमि के सभी सुधिजनों से पर्व को सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से मनाने की पुलिस द्वारा अपील किया गया है।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिनांक 16 जून 2024 को गंगा दशहरा एवं 17 जून 2024 को बकरीद का पर्व है। इस अवसर पर हमें आप सबके सहयोग से पूरे जिले में भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल कायम रखना है।
आप सभी से अपील है कि इन पावन त्योहारों के अवसर पर आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता बनाएं रखें। आप सभी अपने आस पास जरूर निगाह रखें, किसी असामाजिक तत्व को अपने यहां का माहौल बिगाड़ने ना दें, हमें यहीं इसी जगह मिल-जुलकर रहना है, किसी भी सिरफिरे की बातों में आकर कोई गलत कदम ना उठाएं।
अपने बेटे-बच्चों पर कड़ी नजर रखें, सोशल मीडिया के माध्यम से आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले पोस्ट ना करने दें, बिना जाने समझे भ्रामक पोस्ट को शेयर-फ़ॉरवर्ड ना करने दें, अपने स्तर से समझाएं, ना माने तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। उन्हें अनियंत्रित भीड़ का हिस्सा ना बनने दें। पुलिस केस में एक बार नाम आने की उनकी एक छोटी सी गलती से उनका आनेवाला उज्ज्वल भविष्य बर्बाद हो सकता है। हमारी साइबर पेट्रोलिंग टीम लगातार पूरे जिले में एक्टिव है। तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ये आपका जिला है, आप सभी को यहीं मिल जुल कर रहना है, यहां धार्मिक सौहाद्र को बनाएं रखें और नफरत नहीं फैलने दें|आपसी सहयोग और भाईचारा से आपको यहां की परंपरा, प्रतिष्ठा और नाम को ऊंचा करना है। अपने आस पास कोई गलत कार्य ना होने दें, जिले का नाम कलंकित ना होने दें।
पुलिस प्रशासन आपके सहयोग से आपके लिए सदैव तत्पर हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किये गए हैं। हरेक मन्दिर, मस्जिद एवं संवेदनशील जगह पर हमारी चौकस नज़र होगी। समाज के प्रबुद्ध नागरिक होने का फर्ज निभाएं, आइये पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
_आपका सहयोग हमारा प्रयास_
_मिलके रचेंगे नया इतिहास_
जनहित में सारण जिला पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त संदेश जारी किया गया है।