लोजपा द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू की मांग

लोजपा द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू की मांग

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

,सारण :- बिहार सरकार के गलत निति, बेरोज़गारी, मंहगाई, विधि व्यवस्था, शराबबंदी, शिक्षा और बालु इत्यादि को नितिश सरकार द्वारा अराजक स्थिति पैदा करने के‌ खिलाफ

 लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं पार्टी के राष्ट्रीय नेता डॉ. अरुण कुमार द्वारा 25 हजार कार्यकर्ताओ के साथ गांधी मैदान के जे. पी.के प्रतिमा से राज्यभवन शांति मार्च के दौरान नितिश कुमार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा

पुराने हड़ताली चौंक के पास शांति पुर्णं मार्च पर आंशु गैस, पानी का बौछार और लाठी चार्ज कर मानवीय अधिकारों पर कुठाराघात किया गया है। महामहिम राज्यपाल से हमारे लोजपा के दोनों नेताओं की मांग है कि बिहार सरकार के अराजक स्थिति को देखते हुए अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।