सोने की चेन झपट चेन स्नेचर बाइक सवार फरार 

सोने की चेन झपट

सोने की चेन झपट चेन स्नेचर बाइक सवार फरार 

मैथिली शुक्ल, माँझी,

सारण

माँझी कोपा सड़क पर मांडीपुर कला गांव एक व्यक्ति के गले से चेन छीनने का मामला सामने आया है।रोज की तरह अमर सिंह बीती रात लगभग दस बजे खाना खाकर टहल रहे थे

एवं अपने नये घर की सामग्री देख रहे थे तभी अचानक बाइक सवार ने हाई लाईट देकर आखों पर उनके कंधे पर हाथ रखा और गर्दन की सोने का चेन खीच कर बाइक सवार फरार हो गया।

तभी वे शोर मचाये लेकिन तब तक माँझी के तरफ तेजी से बाइक पर फरार हो गया।बाइक पर नम्बर प्लेट भी सही नहीं दिखाई पड़ा।