योजनाओं में पारदर्शिता बरतें कृषि अधिकारी : सांसद

योजनाओं में पारदर्शिता बरतें कृषि अधिकारी : सांसद

योजनाओं में पारदर्शिता बरतें कृषि अधिकारी : सांसद

-कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय यांत्रिकीकरण मेला शुरू

P9bihar news 

अंजनी अवशेष
मोतिहारी। शिवहर सांसद रमा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री सदैव किसानों की दशा सुधारने के लिए चिंतित रहते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार कई किसान कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। वे शुक्रवार को शहर के छतौनी स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला के उद्घाटन के दौरान किसानों को संबोधित कर रही थीं।

सांसद ने स्पष्ट किया कि किसान कृषि कार्य से विमुख हो रहे थे। ऐसे में नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान योजना आरंभ किया। उन्होंने कृषि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बरतें और अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। पूर्व मंत्री और मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक कृषि यंत्रों द्वारा कृषि कार्य से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

नरेंद्र मोदी की सरकार ने जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया है। विधायक ई० राणा रणधीर सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी नागरिक अपना सक्रिय सहयोग दें तभी शहर प्रदूषण मुक्त हो सकता है। वहीं विधायक लालबाबू गुप्ता ने कहा कि किसानों को समय पर खाद और बीज मुहैया कराना विभाग की जिम्मेदारी है। इसके पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और किसानों को अत्याधुनिक यंत्रों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया।

संचालन सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुजीत नाथ मल्लिक ने किया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी, केवीके पिपराकोठी प्रमुख अरविंद सिंह, सहायक निदेशक रसायन अमितेश प्रगतिशील कृषक अजय देव, दुर्गा सिंह, विजय सिंह, मदन सिंह, दीपक कुमार, नंदकिशोर सिंह, संजय कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।