अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उड़ान कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उड़ान कार्यक्रम

हामिद अंसारी

मोतिहारी, मेहसी।
खेत की पगडंडियों से लेकर सीमा की सुरक्षा तक, आकाश से लेकर पाताल तक, परिवार से लेकर प्रशासन और राजनीति में अपनी दखल को जोरदार तरीके से अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने की दिशा में आज हमारे समाज गांव और देश की महिलाएं कदमताल कर रही हैं और यह सब शिक्षा तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और कुछ नया करने के जज्बे के कारण मूर्त रूप ले सका है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहसी के छात्राओं द्वारा उद्गार व्यक्त करते हुए कहे गए। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्भू नाथ शर्मा द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपके अंदर जज्बा है, जुनून है और कुछ कर गुजरने की तमन्ना भी है।

 मेरा आशीर्वाद आप सबों के साथ है। आप सभी मन लगाकर पढ़ें और अपने सपने को पंख लगा कर उड़ान भरने की तैयारी करें। आज का यह कार्यक्रम इस दिशा में प्रस्थान बिंदु बने यह हमारी कामना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग, महिला विकास निगम और यूनिसेफ का यह प्रयास है कि हमारी किशोरिया हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए ही उड़ान परियोजना की शुरुआत बिहार सरकार ने राज्य के 22 जिलों में किया है।  

हम सभी को इस अवसर का सही दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए बाल विवाह, दहेज उन्मूलन और नशाखोरी जैसी जो सामाजिक कुरीतियां है उसके लिए भी हम सबों को सजग होना होगा।  अगर बच्चों पर किसी भी तरह का बाल श्रम, हिंसा या दुर्व्यवहार, बाल विवाह और शोषण होता हुआ दिखता दिखता है तो इसके लिए 1098 पर एक कॉल करने की जरूरत है । आपकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।

और इस प्रकार दोषी को आप सजा दिलाने में एक कारगर भूमिका निभाने की दिशा में एक सिपाही का काम करें।  उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बच्चों के लिए पारित 54 अधिकारों को चार अधिकारों में समाहित कर एक एक अधिकार का व्याख्या करते हुए कहा कि इन सभी अधिकारों का अपने हित में सदुपयोग कर सकते हैं। अधिकारों के रक्षा की जवाबदेही समाज, जनप्रतिनिधि,पुलिस और प्रशासन की है।

बिहार इंटर ग्रुप के समन्वयक अमर ने कहा कि आज आप सबों के बीच आकर मुझे काफी खुशी हो रही है आप सबों को सुनने का मुझे अवसर मिला आप सभी अपने जीवन में एक सफल और शिक्षित वह स्वावलंबी और योग्य नागरिक बने या हमारी आप सबों के प्रति शुभकामना है छोटा सा निवेदन आप सबों से है, इस विद्यालय में ढाई सौ से ज्यादा बच्चियां नाइंथ क्लास में नाम अंकित है लेकिन उपस्थिति चौथाई में आपकी उपस्थिति शत प्रतिशत हो यह प्रयास मिलजुल कर हम सबों को करना है

और इसके लिए हमें संकल्पित होना होगा विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम के अंत में एक संकल्प दिलाया गया।  तत्पश्चात बच्चियों ने अपने हौसलों की उड़ान के लिए निमित्त के तौर पर साइकिल रेश में  शामिल होकर अपने हौसलों का उड़ान भरी।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा रूप रानी गुप्ता ने किया।  वहीं छात्रा मानसी कुमारी, मोनिका कुमारी, आरती कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, काजल कुमारी, पुष्पा कुमारी, गीता कुमारी, सुनिधि कुमारी इत्यादि छात्राओं ने गीत, भाषण और परिचर्चा में भाग लेकर अपनी जोरदार उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता संध्या देवी, शिक्षक श्याम शर्मा ने भी अपनी बात रखी तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक टी एन शर्मा ने किया।