बैंक का सटर काटने की योजना बना रहे 02 अपराधी अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
बैंक का सटर काटने की योजना बना रहे 02 अपराधी अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण, जिला के बनियापुर थानांतर्गत चतुर्भुज छपरा गाँव में बैंक का सटर काटने की योजना बनाने के दौरान हरिहरपुर निवासी रत्नेश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनु एवं चतुर्भुज
छपरा निवासी ओमप्रकाश राय को 03 फरवरी 2023 को 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, एवं 02 मोबाइल के साथ 02 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। बनियापुर थाना कांड संख्या 40/23 दर्ज कर अन्य अपराधियों की खोजबीन जारी है।