75वें आजादी का अमृत महोत्सव  संपन्न

75वें आजादी का अमृत महोत्सव  संपन्न

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :-


जिले के बनियापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों यथा बनियापुर, आनंदपुर, धवरी, सीसई, कामता, धनगड़हां, मोती छपरा,  सतुआ, सहाजितपुर  में  आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें लोगो ने हाथ में तिरंगा लेकर देश के अमर शहीद वीर महापुरुषों  को याद कर बंदे मातरम  एवं भारत माता की जय के नारे लगाए।

इस अवसर पर देश के सभी स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस, शहीदे आजम, भगत सिंह, राजगुरु, सुकदेव, चंद्रशेखर आजाद, बीर कुंवर सिंह, झांसी कि रानी लक्ष्मीबाई समेत कुछ ऐसे  भूले बिसरे  स्वतंत्रता सेनानी को भी याद किया गया जैसे आन ठाकुर,बांका नोनिया, परशुराम रामा पाटील, रामा बामा कोली, नायक मलकीत सिंह, अशोक चौहान, हीरा जी पाटील आदि समेत दर्जनों महापुरूष शामिल हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने कहा कि देश को आजादी तमाम  स्वंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों के त्याग बलिदान के बदौलत मिली है। हम सभी आज बहुत खुशनसीब हैं जो 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। हम सभी को प्रण लेने कि आवश्यकता है  कि " जब तक सूरज चांद रहेगा, तिंरगा तेरा शान रहेगा"


इस अवसर पर कृष्ण कुमार भारती, पूर्व मुखिया नंदलाल महतो, धर्मेंद्र बैठा, शिक्षक नेता इंद्रजीत महतो, बाला महतो, रूपेश कुमार, बिक्रामा राम, तेरस महतो, बबन पासवान  शिव प्रसाद महतो, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।