निशुल्क सेवा कैंप का आयोजन
निशुल्क सेवा कैंप का आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी।
सबसे बड़ा निःशुल्क सेवा का एकमात्र संस्थान सोशल स्माईल फाउन्डेशन मोतिहारी द्वारा अचानक मौसम में आए हुए परिवर्तन को देखते हुए पिछले कई महीनो से लगातार समाज और पर्यावरण के कल्याण हेतु एक से बढ़कर एक निःशुल्क कार्यक्रम कर रहा है। इस क्रम में बड़ा बरियारपुर में एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया।
जिसके तहत सैकड़ो मरीज का निःशुल्क जांच कर के दवा, मास्क और सैनिटाइजर दिया। इस नेक काम में सहयोग देने के लिए डॉक्टर प्रभात कुमार वर्मा, डॉ राहुल कुमार, डॉक्टर काजल कुमारी ने भरपूर सहयोग किया। जिन मरीजों को शरीर में किसी प्रकार का भी दर्द था, उन्हें आधुनिक मशीन के द्वारा फिजियोथैरेपी किया गया और व्यायाम का अभ्यास कराया गया।
संस्था के सचिव आनंद प्रकाश ने यह बताया कि मौसम में अचानक परिवर्तन होने के कारण डायरिया, सर में दर्द, लू लगने का संभावना बढ़ जाता है। इसलिए सोशल स्माईल फाऊंडेशन जहां तक हो सके हर गली, मोहल्ले, चौक चौराहे, गांव में जाकर जरूरतमंदों का निःशुल्क जांच करके उन्हें दवा देगा।
संस्था के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अगर कोई भी हमारे संस्था के माध्यम से जुड़कर समाज और पर्यावरण के कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से सेव करना चाहते हैं, तो उनका सोशल स्माईल फाऊंडेशन स्वागत करता है। संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार ने घोषणा किया कि आने वाले कुछ दिनों में हम लोग जगह-जगह पर पेड़ पौधे लगाकर हरियाली लाने का कोशिश करेंगे।
जिसके तहत यह कार्यक्रम अभी शहरी क्षेत्र और आसपास के गांव से शुरू किया जाएगा। वहीं संस्था के सदस्य सोनी कुमारी ने बताया की जल्द ही हम लोग स्कूल, कॉलेज और कोचिंग जैसे संस्थान में जाकर बच्चों के बीच में निःशुल्क चिड़िया के पानी पीने के लिए डब्बा का वितरण करेंगे और बच्चों से आग्रह करेंगे
कि, अपने आसपास के घरों में और पेड़ पौधों में यह डब्बा लगाकर रोज पानी डालें। ताकि पक्षियों को भी इस चिल चिल्लाती धूप में पानी मिल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभय साहनी, ब्रजभूषण दूबे, हेमंत कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, राहुल कुमार इत्यादि ने भरपूर सहयोग कियाl