सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ३ दिवसीय युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन का कार्यक्रम हुआ।इस कार्यक्रम में उपमहापौर मोतिहारी नगर निगम डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ,विशेष अतिथि समाजसेवी सुशील कुमार,रामनिरंजन सर पूर्व शिक्षक द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन कर दिन के कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

इसके बाद अतिथि स्वागत में मुख्य अतिथि डॉक्टर लाल बाबु प्रसाद का नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी  स्वरूप देशभ्रतार द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवम पौधा देकर स्वागत किया गया।समाजसेवी सुशील कुमार का स्वागत रानू कुमारी जी द्वारा किया गया।इसके बाद विशेष अतिथि रामनिरंजन सर द्वारा उद्बोधन दिया गया ,उन्होंने कहा युवा ऊर्जा के साथ साथ वृद्ध अनुभव का भी तालमेल होना जरूरी है।इसके बाद सुशील कुमार समाजसेवी द्वारा युवाओं को सामाजिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गौरैया संरक्षण,और चंपा के पौधे लगवाने के मुहिम में भाग लेने को कहा।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर लाल बाबु प्रसाद द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया गया उन्होंने कहा की युवा ऊर्जा देश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और युवा ही देश का विकास करवा सकते है।इसके बाद डॉक्टर अमित कुमार सर प्रोफेसर एम एस कॉलेज द्वारा युवाओं को युवा नेतृत्व एवम सामाजिक विकास विषय पर मार्गदर्शन किया।उन्होंने महिला पुरुष विषमता के मुद्दे पर भी बात कही।

इसके बाद प्रोफेसर मुन्ना कुमार, एलएनडी कॉलेज द्वारा युवाओं को प्रेरित किया गया साथ ही युवाओं को सामाजिक विकास में भूमिका के बारे में अवगत कराया गया।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण  एमटीएस रविंद्र, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रदीप कुमार,गोल्डन कुमार मिश्रा,भूषण कुमार,संजय कुमार,जय गुप्ता ,बिपीन कुमार,एवम अन्य प्रतिभागी उपस्थित हुए।