मिशन परिवार विकास के तहत चल रहे योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे मुखिया : BDO

मिशन परिवार विकास के तहत चल रहे योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे मुखिया : BDO

मिशन परिवार विकास के तहत चल रहे योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे मुखिया : BDO

मिशन परिवार विकास के तहत चल रहे योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे मुखिया : BDO

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
अरेराज,पू०च०।पंचायत प्रखंड सभागार अरेराज में अरेराज प्रखण्ड के सभी ग्राम-पंचायत के मुखियागण का पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य  विभाग एवं सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेन्ज (C3) के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को लेकर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से अमित कुमार पाण्डेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरेराज, कुंदन कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरेराज, प्रियदर्शनी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, मुखिया देशबंधु कुमार सिंह, कलावती देवी, पुनिया देवी, गुड़िया मिश्रा सहित अन्य गणमान्य माननीय मुखियागण द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण में स्वास्थ एवं परिवार नियोजन के साथ-साथ  संचारी, गैर संचारी रोग, स्वास्थ सेवा प्रणाली, लिंग आधारित भेदभाव, पंचायती राज संस्थान संरचना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ में इन सभी विषय पर चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि मुखिया गण इन सभी योजनाओं का लाभ अपने पंचायत के सभी लोगों तक पहुंचाए तथा इसका लाभ पहुंचाने में मदद कर सकें।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए अरेराज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच उत्प्रेरक का काम करके समाज में बदलाव लाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत में आम जनता को जागरूक करने में मुखिया जी की भूमिका महत्वपूर्ण है एवं स्थानीय समस्याओं का स्थानीय समाधान आप सभी को चरण के द्वारा ही हो सकता है।प्रशिक्षण की शुरुआत में कुंदन कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि मुखिया जी परिवार नियोजन को फोकस करते हुए अपने पंचायत में रोल मॉडल की भूमिका निभाए एवं इसमें हमसे जिस तरह के सहयोग की अपेक्षा करते हैं वह सहयोग हम देने को तैयार है।

प्रशिक्षण के दौरान देशबंधु कुमार सिंह, मिश्रौलिया पंचायत ने कहा कि हम लोग अभी तक जो ट्रेनिंग हुआ था वह सिर्फ योजनाओं पर हुआ है पर पहली बार स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पर विस्तृत जानकारी के लिए इस तरीके का परीक्षण का आयोजन किया गया बहुत ही अच्छा है।प्रभावती देवी, प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ ने कहा कि समाज में लड़का-लड़कियों के बीच  परिवार नियोजन के साधन को अपनाने में भेदभाव किया जाता है. ज्यादातर महिलाएं ही बंध्याकरण कराने चले जाते हैं. पुरुष अपना नलबंदी करवाने से बचते हैं. इस पर कहीं जागरूकता भी नहीं है।

हमें अपने समाज को इसके इन मुद्दों पर जागरूक करना होगा तभी हम एक विकसित पंचायत बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान C3 के श्री आकाश कुमार सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम के ट्रेनर नकुल कुमार, निजामुद्दीन ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और परिवार नियोजन जैसे मुद्दे पर कैसे पंचायत में बेहतर काम करें इसके लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम का संचालन ज़िला समन्वयक आदित्य राज ने किया। मौके पर अरुण कुमार, लकी कुमारी प्रखंड समन्वयक अरेराज एवं अन्य मौजूद थे|