नियमित टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित

नियमित टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित

नियमित टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित

-टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करें : डीआईओ
-,सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीकाकरण हेतु दिए कई निर्देश

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी ,पू०च०।

आईएमए हॉल मोतिहारी में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने जिले में नियमित टीकाकरण की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करना जरूरुरी है।

उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले खसरा, रूबेला, पोलियो, हेपेटाइटिस बी आदि सभी टीकाकरण को करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से बच्चों की विभिन्न रोगों से सुरक्षा होती ही है साथ ही उनके शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने आशा, नर्स, एएनएम आशा फैसिलिटेटर के सहयोग से टीकाकरण को बढ़ावा देने की अपील की।

बैठक की मुख्य बिंदु:

कार्यशाला में डीआईओ द्वारा नियमित टीकाकरण की स्थिति में सुधार के लिए प्रखण्ड स्तर पर कोल्ड चेन में वैक्सीन का रख रखाव करने को कहा। प्रखण्ड स्तर पर एएनएम, आशा, आशा फैसिलिटेटर की क्षमता वर्धन बैठक में सुधार के लिए बातें की गई। साप्ताहिक बैठक की में बीडब्ल्यूआर की बैठक में सुधार की बातें की गई। जिले में नियमित टीकाकरण अंतर्गत पूर्ण प्रतिरक्षण एवं सम्पूर्ण प्रतिरक्षण की वर्तमान स्थिति की चर्चा की गई। कोविड 19 टीकाकरण में तीसरे डोज़ से छूटे हुए व्यक्तियों की स्थिति की सुधार की बातें की गई।

वीपीडी सर्विलांस में डिप्थीरिया, पलतुसिस, न्यू नेटल टेटनस, पोलियो,एवं खसरा रूबेला के विषय मे विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर सीएस डॉ अंजनी कुमार , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणजीत राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा, डब्लूएचओ एसएमओ, एसएमसी यूनिसेफ के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अनुश्रवण सहायक भी उपस्थित थे।