स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

:- ढाका में महाविद्यालय के लिए  ढाका मांगे महाविद्यालय " के नाम से चलेगा अभियान

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
पूर्वी चंपारण जिले के ढाका स्थित एक निजी सभागार में जन अधिकार पार्टी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जाप के प्रदेश महासचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह एवं ढाका एवं घोड़ासहन प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रुप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में जाप के प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह ने युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद अपने द्वारा किये गये कार्यों से आज भी युवाओं के हृदय में बसते हैं। उनके द्वारा शिकागो धर्म सम्मेलन में सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुये शुन्य पर बोली गई बातें जिनसे पूरे सांसद को हिला दिया।

वैसे प्रेरणादायक युवा ह्रदय सम्राट के पथ पर चलने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा स्वामी जी की बातों को अनुशरण कर अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि हमारी युवा शक्ति देश की तकदीर और तस्वीर बदलने का जज्बा रखती है और एक नया आईना दिखाने की क्षमता रखती है।इसलिये आज युवाओं को संकल्प लेना होगा कि राष्ट्र के सम्मुख आज जितने भी चुनौतियां हैं हम उसका डटकर सामना करेंगे।


जाप नेता अभिजीत सिंह ने युवाओं से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग परिस्थितियां होती है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अपनी रूचि के अनुसार अपने लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ना चाहिए. साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थी अपना मनोबल हमेशा उच्च रखें. । श्री सिंह ने कहा कि अपना पूरा ध्यान जीवन निर्माण और केरियर पर केन्द्रीत रखने की बात कही. एक सफल व्यक्ति की कामयाबी के पीछे उसका कठिन परिश्रम होता है. साथ ही उन्होने कहा कि छोटी-छोटी सफलताओं से व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है परन्तु उसे इन छोटी कामयाबी से सन्तुष्ट न होकर अपने उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए।

इस दौरान जाप के प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि ढाका विधानसभा के दोनों प्रखंडों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है इसके लिए उन्होंने सूबे की सरकार से ढाका विधानसभा के युवाओं के लिए ढाका में महाविद्यालय की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि ढाका में महाविद्यालय की स्थापना के लिए जन अधिकार पार्टी एवं युवाओं के सहयोग से " ढाका मांगे महाविद्यालय " नाम से कैंपेन चलाया जाएगा।

श्री सिंह ने कहा कि घोड़ासहन एवं ढाका हाई स्कूल को डिजिटलाइज करने तथा ढाका विधानसभा के सभी स्कूलों में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने की मांग की है साथ ही यहां बेरोजगार युवकों के लिए दोनों प्रखंडों में रोजगार मेला लगाने का भी मांग किया है। श्री सिंह ने कहा कि ढाका विधानसभा के छात्र नौजवानों के लिए आने वाले दिनों में सरकार के साथ युवाओं को विभिन्न मांगों को लेकर हर तरफ से लड़ाई लड़ी जाएगी।


इस दौरान वरीय जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह , शिव शंकर सिंह , मोहम्मद नसीर आलम , सुशील पासवान , विष्णु पासवान , शंभू पासवान, उज्जवल सिंह रामनरेश राम अभिषेक कुमार सिंह के साथ सैकड़ों छात्र नौजवान युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया है।