जिलाधिकारी ने किन्नरों को दिया प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने किन्नरों को दिया प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने किन्नरों को दिया प्रमाण पत्र

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा 02 किन्नरों को प्रमाण-पत्र एवं पहचान-पत्र वितरित किया गया।पहचान-पत्र प्राप्त करने वालों में चम्पाकली एवं मुस्कान किन्नर का नाम शामिल है। ये सभी  प्रमाण-पत्र एवं पहचान-पत्र पाकर काफी प्रसन्न थे।


इसके पूर्व भी जिले में 08 किन्नरों को पहचान-पत्र वितरित किया जा चुका है।जिलाधिकारी ने किन्नरों के उत्थान, पुनर्वास एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु सहायक निदेशक, बाल संरक्षण कोआवशयक निदेश दिया गया है।

साथ ही रक्सौल के नेपाली रेलवे स्टेशन के आस-पास आश्रय प्राप्त किन्नरों को स्थानीय लोगों द्वारा हो रहे परेशानी समस्याओं के निराकरण हेतु  अनुमण्डल पदाधिकारी अंचलाधिकारीथानाध्यक्ष, रक्सौल को निदेश दिया गया।

प्रमाण-पत्र वितरण के अवसर पर मनीष कुमार, टी0 आई0, प्रोजेक्ट निर्देश, मोतिहारी के एवं डंकन अस्पताल, रक्सौल के प्रतिनिधि तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मीगण भी उपस्थित थे।