जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की समीक्षा बैठक आयोजित
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की समीक्षा बैठक आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।विदित हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, सरकार द्वारा मोतिहारी नगर निगम एवं इसके आस -पास स्थित महत्वपूर्ण क्षेत्रों एवं शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों के समेकित एवं सुव्यवस्थित विकास के उद्देश्य से अगले 20 वर्षों अथवा
इससे विस्तारित अवधि के लिए महायोजना तैयार करने हेतु आयोजना क्षेत्र घोषित किया गया है, जिसे "मोतिहारी आयोजना क्षेत्र कहा गया" है।इस आयोजना क्षेत्र का क्षेत्रफल 272.05 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें शहरी क्षेत्र का क्षेत्रफल 93.62 वर्ग किलोमीटर एवं शेष ग्रामीण क्षेत्र का क्षेत्रफल 178.42 वर्ग किलोमीटर है ।
इस आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत एक शहरी प्रशासनिक इकाई( मोतिहारी नगर निगम) तथा 56 राजस्व ग्राम, जिसमें मोतिहारी सीडी ब्लॉक के 33 राजस्व ग्राम, तुरकौलिया सीडी ब्लॉक के एक राजस्व ग्राम, बंजरिया सीडी ब्लॉक के दो राजस्व ग्राम, पिपराकोठी सीडी ब्लॉक के 20 राजस्व ग्राम शामिल हैं।
मोतिहारी आयोजना क्षेत्र के GIS Based Master Plan के analysis हेतु department wise data collection की समीक्षा की गई , साथ हीं inception report के विषय पर जानकारी दी गई।जिलाधिकारी द्वारा M/S Tech Mech International, Pvt. Ltd. New Delhi के प्रतिनिधि को कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई. डी., मोतिहारी, सहायक नगर योजना ( टाउन प्लानिंग ) पर्यवेक्षक, नगर निगम, मोतिहारी, नगर प्रबंधक, नगर निगम, मोतिहारी आदि उपस्थित थे।