जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारी के साथ किया बैठक

जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारी के साथ किया बैठक

जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारी के साथ किया बैठक

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सभागार में समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय के कार्यालय प्रधान सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी को कार्यालय प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

अपर समाहर्ता, आपदा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पंजी संचिका एवं अभिलेख के रख-रखाव से संबंधित विषय पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के क्रम में उन्होंने  अनुक्रमणिका पंजी पत्राचार पंजी निर्गत पंजी कर्म पुस्त लंबित पत्रों की सूची सेवा पुस्तिका प्रधान लिपिक नोटबुक उपस्थिति एवं अवकाश पंजी वाहन लॉग बुक एवं वाहन पंजी डाक टिकट पंजी स्थाई भंडार पंजी लोकसभा, राज्यसभा एवं विधान मंडल पंजी अंकेक्षण पंजी अग्रिम पंजी विपत्र पंजी संवेदवाहक पंजी वेतन भरपाई पंजी रोकड़ बही आकस्मिकता पंजी प्रेषण पंजी गार्ड फाइल आदि के बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया।

प्रशिक्षण के दौरान  बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के बारे में सरकारी सेवकों को पूरी  शीलनिष्ठा से काम करने/ कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखने एवं कोई भी काम नहीं करें, जो सरकारी सेवक के लिए अशोभनीय हो , आदि के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सभी विभाग के पदाधिकारी गण,सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे ।