दोस्ताना मुकाबले में नेट रन के आधार पर जिला प्रशासन पू.च.विजयी घोषित

दोस्ताना मुकाबले में नेट रन के आधार पर जिला प्रशासन पू.च.विजयी घोषित

दोस्ताना मुकाबले में नेट रन के आधार पर जिला प्रशासन पू.च.विजयी घोषित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को एतिहासिक गाँधी मैदान, मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर जिला प्रशासन पू.च.और वेटरन्स एलेवन पू.च.के बीच एक दोस्ताना फैन्सी  क्रिकेट मैच खेला गया।वर्षा से बाधित मैच में नेट रन के आधार पर जिलाप्रशासन पू.च.टीम को अम्पायरों ने विजेता घोषित कर दिया।


टॉस वेटरन्स एलेवन पू.च. के कप्तान संजय कुमार टुन्ना ने जीता तथा जिलाप्रशासन पू.च.टीम के कप्तान जिलापदाधिकारी  सौरभ जोरवाल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।जिलाप्रशासन टीम के सलामी बल्लेबाज सीतामढ़ी जिलापदाधिकारी ,श्री मनीश कुमार मीणा (67 रन) व आरक्षी अधीक्षक पू.च.कान्तेश मिश्रा(13 रन)ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

जिलाप्रशासन पू.च.की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 185/7 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।टीम की ओर से बल्लेबाजी में अन्य बल्लेबाजों में जिलापदाधिकारी पू.च. सौरभ जोरवाल ने 18 रन,सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम ने 22 रन बनाए वही जिलाधिकारी, सीतामढ़ी की धर्मपत्नी-सह-भारतीय रेलवे की वरिष्ठ पदाधिकारी, संगीता कुमारी ने भी शानदार 21 रन की पारी खेली।

पति- पत्नी दोनों ने अपने बल्लेबाजी से उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया । वेटरन्स एलेवन पू.च. के गेंदबाज कुंदन कुमार आर्य को 2 विकेट मिला जबकि सिकंदर सहनी व अय्याज अहमद,राकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेटरन्स एलेवन पू.च. की टीम ने भी तेज शुरुआत किया।वर्षा के कारण मैच रुकने के पहले वेटरन्स एलेवन पू.च. की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे।

वेटरन्स एलेवन पू.च. टीम की ओर से बल्लेबाजी में सिकंदर सहनी ने 30 रन,गुलाब खान ने 15 रन,रवि चुटुन ने 12 रन व अय्याज अहमद ने 13* रन की पारी खेली।जिलाप्रशासन पू.च.के गेंदबाज जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी,श्री मनीश कुमार मीणा ने 2 विकेट लिए जबकि मलिन,सुमंत व दीपू को 1-1 विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी मनीश कुमार मीणा को मिला।

वही बेस्ट विकेटकीपर का अवार्ड रवि चुटुन को दिया गया।दोनों टीम से अवार्ड जितने वाले खिलाड़ी सहित सभी खिलाड़ियों को जिलापदाधिकारी पू.च.सौरभ जोरवाल, जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी मनीश कुमार मीणा व आरक्षी अधीक्षक पू.च.कान्तेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से कप व मेडल देकर सम्मानित किया।

मैच में अम्पायर की भूमिका शाह फ़हद व श्याम बिहारी ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका में सचिन कुमार व राजीव कुमार रहे।मैच के सफल संचालन में जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार,बीसीए टूर्नामेंट कमिटि कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,राशिद जमाल खान,गुलाब खान,कोच अभिषेक कुमार उर्फ छोटू और जिलानजारत के विजय कुमार की उत्कृष्ट भूमिका रही।