नेपाल और भारत सदियों से बेटी रोटी का संबंध रहा हैं: रामबाबू यादव

नेपाल और भारत सदियों से बेटी रोटी का संबंध रहा हैं: रामबाबू यादव

नेपाल और भारत सदियों से बेटी रोटी का संबंध रहा हैं: रामबाबू यादव

P9bihar news 


प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
नेपाल और भारत सदियों से बेटी रोटी का संबंध आ रहा हैं इसे कोई समापत नहि कर सकता हैं महागठबंधन पुर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव आज दिनांक 06 अगस्त 2022 को नेपाल परसा जिला छापकाहिया निवासी सेख मुन्ना बीरगंज घंटाघर से पैदल कस्टम होते हुए रक्सौल में प्रवेश किए 24 दिनों का रास्ता इन्होंने तय किया है नेपाल से दिल्ली जाने के लिए आज इनका स्वागत हमलोगो ने बायपास नहर रोड पर सैकड़ो लोगो ने किया फूल माला पहनाकर इन्होंने जो पर्न लिया है यह कोई साधारण इंसान नहि कर सकता हैं

इनके जज्बा को सलाम करता हूं इनको हौसला उजाही करने के लिए हमलेगो ने ताली के साथ साथ फुलमाला से स्वागत किए हैं इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि सदियों से हमलोगो के बेटी रोटी का संबंध आ रहा हैं नेपाल के बेटी का सादी हिंदुस्तान होता है और हिंदुस्तान के बेटी की सादी नेपाल होता है इसमें कभी कभी दुर्भाग्य पूर्ण कुछ सन्धिबिच्छेद हो जाते हैं उसी को मजबूत करने के लिए हिंदुस्तान के प्रशाशन और नेपाल के प्रशाशन में कभी कभी बिच्छेद हो जाता हैं

उसी को मजबूत करने के लिए आज युवा समाज सेवी सेख मुन्ना ने यह प्रण किया है कि हम पैदल बीरगंज से कई राज्यों से गुजरकर दिल्ली जाएंगे और वहा दिल्ली नेपाल एमबीसी हिंदुस्तान के विदेश मंत्री से मिलकर बिभीन बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे और दोनो देश को जो सदियों से चला आ रहा है और संबंध को मजबूत करेंगे इस अवसर पर सेख मुन्ना ने कहा कि हिंदुस्तान में घुसते ही सिमाई क्षैत्र रक्सौल में हमारा पुरजोर स्वागत और अभिनंदन किया गया

मैं इसके लिए हिंदुस्तान और स्वागत करने वाले लोग को दिल से धन्यवाद और बधाई दे रहा हूं स्वागत के साथ श्री यादव ने कहा कि इनका जिस जिस रास्ता से जा रहे हैं हिंदुस्तान प्रशाशन सुरक्षा दे मै मांग कर रहा हूं जिस रास्ता से यह जा रहे हैं उस रास्ते में इनको सुरक्षा मुहैया कराया जाए स्वागत करने वाले में सोमेश्वर कुशवाहा, राजद नेता मो सलाउद्दीन, रामानुज पटेल, सुभाष यादव, कुणाल रॉय, आदित्य कुमार, राजद नेता रामानंद यादव, चंदेश्वर पंडित, मनोज राय, साधु राम, ओमप्रकाश राम, सुनील पटेल, इत्यादि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।