नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित 

नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित 

नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित 

प्रमोद कुमार 

मेहसी,पू०च०।
बिहार के वार्ड से लेकर जिला परिषद तक सभी जनप्रतिनिधियों के मान और सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिलाने का काम करेंगे। उक्त बातें  नवनिर्वाचित विधान पार्षद  महेश्वर सिंह ने मेहसी प्रखंड के मरुआबाद में मेहसी मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश पाठक के निवास स्थान पर एक नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा।  

उन्होंने कहा कि हम चले थे निर्दलीय और हमने नामांकन भी निर्दलीय अभ्यार्थी के रूप में भरा था लेकिन धीरे-धीरे मेरे व्यवहार और संघर्ष को देखते हुए  कांग्रेस, जदयू, पप्पू यादव की पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मुकेश सहनी के पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दल हमारे साथ हो गए और हमने सर्वदलीय पार्टी की पहचान बनाकर  विधान पार्षद का सीट जीतने में सफलता पाया।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष तक एमएलसी के काम का कोई अता पता नहीं रहता था,  कि 6 वर्ष में अठारह करोड़ रुपिया कहां गया।  लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि  प्रत्येक वर्ष अपने कामों का लेखा-जोखा आपको मैं लिखित रूप में  प्रस्तुत करूंगा।

महेश्वर सिंह ने कहा कि सड़क मरम्मती,पुल पुलिया, पोखर वगैरह के निर्माण की आवश्यकता है तो आप सीधे लिखित रूप में हमें दें, उसे मूर्त रूप देने का काम हम करेंगे। अभिनंदन समारोह का संचालन हामिद रज़ा खान ने किया।  वही  कैप्टन अब्दुल हमीद, अरुण यादव, सुनील पांडेय ने अपनी बात रखी।

मेहसी नगर के मुख्य पार्षद पति एखलाक अहमद,मुखिया मोशताक़ आलम, कौशल किशोर सिंह,महेंद्र डैम, शैलेश कुमार, इक़बाल अहमद,भूषण कुशवाहा, शंकर कुशवाहा,सहित  बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।