बकरीद मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु हुई शान्ति समिति की बैठक

बकरीद मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु हुई शान्ति समिति की बैठक

बकरीद मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु हुई शान्ति समिति की बैठक

P9bihar news 


हामिद रजा 
मेहसी।
बकरीद(ईदुल अज़हा) के मौके पर दाता अब्दुल हलिम शाह के मजार पर लगने वाला  ऐतिहासिक मेला को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की गरज से आज मेहसी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने कहा कि मेला में भीड़ को देखते हुए कई महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

अग्निशमन की गाड़ी की तैनाती की जाएगी ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो। उन्होंने कहा कि मेडिकल कैंप मेले के अंदर 24 घंटा सेवा देगी।  वही पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाने की बात की गई ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों  (अकीदतमंदों) को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मेला प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया

इस कमिटी में सैयद शमीम अहमद, अली इमाम कुरैशी, अजय कुमार सिंह, अफजल अंसारी, पार्षद रविंद्र सिंह, नुरुल हुदा, मुखिया मुस्ताक आलम, मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, रिजवान अहमद नन्हे, ताजुल हक तक, इमाम हसन कुरैशी, कयूम खान,पार्षद सुबोध ठाकुर, सहित अन्य लोगों को मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जवाब देही दी गई।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मेला में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मनचले लड़कों पर खास नजर रखी जाएगी, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की जाएगी। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व खुरखुर चौक पर खास निगरानी रखी जाएगी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सलोनी शरण,अंचलाधिकारी नंदिता कुमार, चकिआ इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी, थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट,

दरोगा राहुल कुमार, मुखिया मुस्ताक अहमद, सैयद शमीम अहमद, अफजल अली अंसारी ,रिजवान अहमद नन्हे, इमाम हसन कुरैशी, चुलबुल ठाकुर ,अली इमाम कुरैशी, मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, मोहम्मद ग्यास, शाहनवाज खान, ताजुल हक ताज, पार्षद सुबोध ठाकुर, कयूम खान, प्रकाश सिंह, भूषण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।