महर्षि चरक सम्मान से विभूतियों को किया गया सम्मानित
महर्षि चरक सम्मान से विभूतियों को किया गया सम्मानित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
बिहार प्रान्त में आयुर्वेद चिकित्सा जगत् के पितामह नाम से सुविख्यात,संस्कृत व्याकरण एवं धर्मशास्त्र के मूर्धन्य विद्वान तथा रवीन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्वनामधन्य स्व•वैद्य दीपनारायण मिश्र के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय भवानीपुर जिरात स्थित आदर्श होटल के सभागार में ``महर्षि चरक सम्मान समारोहʼʼ का आयोजन किया गया,जिसमें
शिक्षा,चिकित्सा,कृषि,सामाजिक,न्यायिक,प्रशासनिक,सांस्कृतिक,आध्यात्मिक,पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ``वैद्य दीपनारायण मिश्र एक सम्पूर्ण व्यक्तित्वʼʼ विषयक संगोष्ठी भी आयोजित की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीयूपी काॅलेज के प्राचार्य डॉ• (प्रो•) कर्मात्मा पाण्डेय ने वैद्य मिश्र जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रातःस्मरणीय मिश्र जी वास्तव में सम्पूर्ण व्यक्तित्व के साथ आयुर्वेद क्षितिज के एक देदीप्यमान नक्षत्र थे।
विशिष्ट अतिथि मानस मर्मज्ञ प्रो•रामनिरंजन पाण्डेय ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वैद्य जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में रहकर आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण करने वाले उनके पुत्रद्वय डा•आलोक कुमार व डा•अभिषेक कुमार के साथ अन्य दर्जनों शिष्य उनके पदचिन्हों पर चलते हुए परम्परागत आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का संरक्षण तथा सम्वर्द्धन कर रहे हैं।अन्य वक्ताओं में होमियो पैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा•एस•पी•सिंह वरिष्ठ रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर,अशोक कुमार वर्मा,डा•एस•एन•पटेल,डा•अनिल कुमार सिंह,डा•ब्रजेश्वर मिश्र,देपप्रिय मुखर्जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वेद विद्यालय के बटुकों द्वारा वैदिक व पौराणिक मंगलाचरण से हुआ।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने किया। वही विषय उपस्थापन कार्यक्रम के संयोजक डा•आलोक कुमार ने तथा अतिथियों का स्वागत श्रीमती गीता मिश्रा,आशुतोष कुमार मिश्र,आदित्य कुमार मिश्र तथा डा•अभिषेक कुमार ने किया।महर्षि चरक सम्मान से सम्मानित होने वालों में प्रो•रामनिरंजन पाण्डेय,डाॅ• (प्रो•) कर्मात्मा पाण्डेय
डा•एस•पी•सिंह,प्रसाद रत्नेश्वर,प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय,वैद्यनाथ प्रसाद सिंह,डा•देवाशीष मुखर्जी,अधिवक्ता नरेन्द्र देव,दिवाकर पाण्डेय,डा•ब्रजेश्वर मिश्र,राजनन्दन सिंह,अनिरूद्ध जायसवाल,आनंद किशोर पाठक,डा•सच्चिदानंद पटेल,डा•अनिल कुमार सिंह सहित चौंतीस विभूतियों को सम्मानित किया गया।