रोजगार खोने एवं पारिवारिक कलह के कारण पेड़ पर लटक आत्महत्या

रोजगार खोने एवं पारिवारिक कलह के कारण पेड़ पर लटक आत्महत्या

प्रितम सिंह

मशरक सारण :- मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा ब्रह्म स्थान के पास शनिवार को दोपहर में  आम के पेड़ से लटक आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान पुलिस द्वारा रविवार को की गई।

पुलिस ने पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चरिहारा ब्रह्म स्थान के पास शनिवार को ग्रामीणों की सुचना पर आम के पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया

जिसकी जांच-पड़ताल की गई। वहीं मौके पर पहुंचे मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने जांच-पड़ताल शुरू किया तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि युवक बास की कमची से गर्दन पर रगड़ आत्महत्या करने का प्रयास किया फिर वही पलानी में रखें प्लास्टिक रस्सी से आम के पेड़ से लटक आत्महत्या कर लिया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद पहचान के दौरान युवक की पहचान युवक के ससुराल वालों के द्वारा की गई। युवक मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव निवासी पंचा महतो का 25 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई।

परिजनों ने पहुंच शव की पहचान किया। परिजनों के द्वारा जांच-पड़ताल में पता चला कि युवक चार भाईयों में सबसे छोटा हैं और शादीशुदा हैं उसको 5 महीने का एक बच्चा हैं।वह पहले मुंबई में अपने भाईयों के साथ पत्नी को लेकर वही रहकर रोजगार करता था। कोरोना लॉक डाउन के दौरान रोजगार बंद हो गया और वह कर्जदार हो गया तों वापस गांव पहुंचा।

लॉक डाउन खत्म होने के बाद फिर से गांव के कुछ लोगों के साथ रोजगार के लिए कर्नाटक चला गया जहां उसकी स्थिति दयनीय हो गई। वही से वह शनिवार को गांव के ही रितेश महतो पिता हीरा महंतों के साथ मशरक जंक्शन पहुंचा जहां से वह ससुराल सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के धर्मराज गांव जाने के लिए चला गया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक न घर गया न ही ससुराल पहुंचा वही मशरक जंक्शन से पत्नी और सास से फोन पर बातचीत हुई उसी में बात चीत के दौरान विवाद में युवक ने आत्महत्या करने का फैसला ले लिया और घोघाड़ी नदी में डूबने का प्रयास किया पर नदी में पानी कम होने से युवक नदी पार कर बासवारी में चला गया।

वही पर बास की कमची से गर्दन रेतने का प्रयास किया फिर पलानी के पास रखे प्लास्टिक रस्सी से आम के पेड़ पर चढ़ फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव को पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। रविवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर गांव लाया गया जहा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।