लोजपा की 15 फरवरी को पटना में पैदल मार्च की तैयारी के साथ बैठक संपन्न

लोजपा की 15 फरवरी को पटना में पैदल मार्च की तैयारी के साथ बैठक संपन्न

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय दहियावा टोला में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं अन्य नेता ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पदमा भूषित स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।इस सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं संचालन जगनंदन सिंह ने किया।

इस बैठक के मुख्य अतिथि मनोज भारद्वाज रहे। बैठक में आगामी 15 फरवरी को नितीश सरकार की  कुनीति, लूट-पाट, हिंसा, अफसरशाही एवं विफल शराब बंदी की कुनीतियों के विरुद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पटना जेपी गोलअंबर से राजभवन तक गूंगी बहरी एवं अंधी सरकार के खिलाफ पैदल मार्च को सफल बनाने एवं जिला की अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श की गई।

दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पैदल मार्च में छपरा जिला का स्थान प्रथम होगा।दीपक कुमार सिंह ने जिला कमेटी का घोषणा करते हुए कहा कि नंदकिशोर माझी को प्रधान महासचिव, पूर्णेन्दु सिंह को जिला संगठन मंत्री, जगनंदन सिंह एवं हेमंत सिंह को जिला प्रवक्ता, सुबोध कुमार यादव को जिला मीडिया प्रभारी,

अमरजीत पासवान एवं धीरज सिंह को जिला संयोजक, उदय प्रसाद एवं भानु प्रताप सिंह को वरीय उपाध्यक्ष, कौशल सिंह, राजकुमार पांडे, मोहम्मद आलिम, दिग्विजय सिंह, अमरेश दूबे, हरेंद्र ठाकुर , दिग्विजय पांडे, रतन पासवान एवं अभिषेक रंजन सिंह को उपाध्यक्ष, डॉ. नीरज दुबे, अभिमन्यु कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार मंटू, मुकेश कुमार गुप्ता, चितरंजन कुमार सिंह, कुनाल कुमार चौधरी, प्रोफेसर राम बाबू सिंह, ओमप्रकाश माझी, विजय कुमार पांडेय (टीका बाबा), राज रोशन सिंह,

अनिकेत उर्फ रुद्र मयूर, निर्भय कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, अनीश ओझा, देव कुमार सिंह, आनंद कुमार, राजेश माझी,  कुमार अशोक एवं अरविंद कुमार पासवान को महासचिव, सुकेशवर पासवान, शंकर राय, भुवन कुमार, सोनी माझी, गुड्डू माझी, सतेंदर कुमार सिंह, शिव नारायण माझी, सूरज कुमार शर्मा, उमेश बैठा, राजकुमार शर्मा,

मनीष कुमार उर्फ मोनू, राजेश पासवान, चूल्हाइ पासवान एवं मनोज पासवान को सचिव बनाया गया। इस बैठक मे सत्येंद्र सिंह छपरिया, अजय पर्वत, मोतीलाल माझी, अमरजीत पासवान, कृष्णा माझी, देवेंद्र कुमार सिंह, माया शंकर सिंह, आलोक कुमार पांडे, शत्रुंजय कुमार, संतोष गुप्ता, संजय कुमार मांझी, सुनील माझी इत्यादि मौजूद रहे।


            बैठक को संबोधित करते हुए दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द प्रखंड कमेटी और नगर कमिटी की सूची भी जारी कर दी जाएगी।उक्त जानकारी दीपक कुमार सिंह,अध्यक्ष
लोजपा ,सारण द्वारा दी गई है।