चलो करें रक्तदान जल्द लोगों की जान बचाएं स्लोगन के साथ केशव ने किया रक्तदान

चलो करें रक्तदान जल्द लोगों की जान बचाएं स्लोगन के साथ केशव ने किया रक्तदान

चलो करें रक्तदान जल्द लोगों की जान बचाएं स्लोगन के साथ केशव ने किया रक्तदान

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। समाजसेवी व सर्वाधिक रक्तदान करने व युवाओं को सोशल मीडिया द्वारा प्रेरित करने वाले निःस्वार्थ फाउंडेशन के संस्थापक केशव कृष्णा ने बताया कि जब भी मोतिहारी के किसी बेबस बेसहारा को रक्त की कमी होने की समस्या की जानकारी होती है, बिना देर किए मोतिहारी के रेडक्रॉस सोसायटी में रक्तदान करने पहुंच जाता हूँ।

उन्होंने बताया कि "चलो करें रक्तदान जल्द लोगों की जान बचाएं" स्लोगन के साथ मैंने खुद के साथ साथ अभी तक सैकड़ों युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान करवाया है। उन्होंने बताया कि मोतिहारी के रेडक्रॉस में वर्तमान में रक्त की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण कई गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोग बिना रक्त लिए ही वापस जा रहे हैं, यह दुखद स्थिति न बनी रहे इसलिए वे युवाओं को रक्तदान करने के लिए तैयार कर रहे हैं।

साथ ही रेडक्रॉस के अधिकारियों व समाजसेवी की मदद से  उनकी बात पहुंचा कर रक्तदान जीवनदान की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है समाज की सेवा करना। दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान के लिए केशव कई बार पुरस्कृत हो चुके हैं।निःस्वार्थ फाउंडेशन के संस्थापक केशव कृष्णा ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय समय पर रक्तदान आवश्यक है ।

रक्तदान करने से शरीर में साफ स्वच्छ रक्त का निर्माण होता है। रक्तदान करने से दिल, ब्लडप्रेशर, सहित कई बीमारियों का खतरा कम होता है। वहीं रक्तदान से आत्मिक आनंद की सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि चीजों के सामान्य पाए जाने पर ही डॉक्टर्स या ब्लड डोनेशन टीम द्वारा ब्लड लिया जाता है।

पुरुष या महिलाएं भी रक्तदान कर सकती हैं। यदि आप स्वस्थ हैं, आपको किसी प्रकार का बुखार या बीमारी नहीं हैं, तो ही आप रक्तदान कर सकते हैं।