कोरोना के संभावित खतरों से बचाव को ली बूस्टर डोज़ : हरीश कुमार

कोरोना के संभावित खतरों से बचाव को ली बूस्टर डोज़ : हरीश कुमार

कोरोना के संभावित खतरों से बचाव को ली बूस्टर डोज़ : हरीश कुमार


मास्क का प्रयोग कर कोविड के खतरों से करें खुद का बचाव 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। देश से कोरोना का दौर खत्म नहीं हुआ है। कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए कोरोना के बूस्टर डोज़ का टीकाकरण कराया जाना भी बहुत जरूरी है। देश,राज्य, जिले के लोग कोविड टीकाकरण के द्वारा ही सुरक्षित रहे हैं। पुनः लोग बिना कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए लापरवाही दिखा रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है।  यह कहना है मोतिहारी शहर के वार्ड नं 5 के वार्ड पार्षद हरीश कुमार का।

उन्होंने कहा कि मैं सरकार द्वारा निर्धारित उम्र सीमा वाले लोगों से अपील करता हूँ कि टीकाकरण के सभी डोज़ सही समय पर ले। ताकि कोविड के मामलों से ज्यादा सुरक्षित हो सकेंगे।वार्ड पार्षद हरीश कुमार ने बताया कि जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड के सभी प्रकार के डोज़ उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के साथ ही वैसे लोग जो दूसरा डोज़ ले चुके हैं, उनके तीसरी बूस्टर डोज़ लेने का समय हो चुका है, उन्हें कोविड से बचने के लिए टीकाकरण कराना चाहिए।वार्ड पार्षद हरीश कुमार ने बताया कि कोविड 19 से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय हर हाल में मास्क लगाना चाहिए। इससे धूल, मिट्टी, प्रदूषण से सुरक्षा तो मिलती ही है, साथ ही कोविड से भी बचाव होता है।

हरीश कुमार ने बताया कि कोविड के खतरों से बचाव के लिए प्राइवेट, सरकारी,स्कूलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ राणीसती मंदिर में, श्याम मन्दिर हेनरी बाजार में , जागरूकता के साथ टीकाकरण कराया जा रहा है। ताकि निर्धारित उम्र के व्यक्तियों के साथ 12 वर्ष के ऊपर के बच्चे टीका लेकर कोविड के प्रति सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि मैंने राणीसती मन्दिर में  तीसरी बूस्टर डोज़ भी ले ली।

ताकि आनेवाले खतरों से बच सकूँ। कोविड से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण जरूरी है। इसके लेने से खतरा नहीं है। बिना डरे टीका लें। अपने साथियों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित जरूर करें।पार्षद हरीश कुमार ने बताया कि-  कोरोना की संभावित चौथी लहर के प्रभाव से भी कोविड का टीका जरूर बचाएगा, पर इसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। दोनो डोज़ लिए व्यक्ति अब तीसरे बूस्टर डोज़ लेकर आने वाले कोरोना के खतरों से बचें। कोविड टीकाकरण से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। जिससे आप कोविड से लड़ने में सक्षम होंगे।

ऐसा करते रहने से आप तो बचेंगे ही, साथ में आपके घर के सदस्य या फिर साथ रहने वाले मित्र या अन्य लोग भी बचे रहेंगे।हरीश कुमार ने बताया कि  मेरे वार्ड के शत प्रतिशत लोगों ने दूसरे डोज़ का टीकाकरण करा लिया है। देश के कई राज्यों में कोविड का प्रभाव देखा जा रहा है । इससे बचाव के लिए सही समय पर बूस्टर डोज़ लेना चाहिए। साथ ही कोविड के लक्षण होने पर जाँच करवानी चाहिए।

तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा । उन्होंने कोविड टीकाकरण या बूस्टर डोज़ लेने से बचे हुए लोगों से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की। टीकाकरण के बाद भी पूर्ण रूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

मैं आप सभी जिलावासियों से अपील करता हूँ कि कृपया मास्क का उपयोग करें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें। नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।