स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 थी। ज्ञातव्य हो कि सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET-2022 के माध्यम  सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से यह नई पहल विद्यार्थियों के व्यापक हित में ध्यान रखकर किया गया है।

पूर्व में विश्वविद्यालय स्वयं ही सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न करती रही है।कुलपति प्रो. आनन्द प्रकाश ने कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर पाठ्क्रमों को संरचित करता है। कुलपति ने विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए  विद्यार्थियों को एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश प्रक्रिया में देश भर से विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए हजारों छात्रों ने पंजीकरण किया है।

जनसंपर्क प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एक स्वतंत्र, स्वायत्त और स्व-निरंतर प्रीमियर परीक्षण एजेंसी है जो, उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि बहुत कम समय में ही देश भर  से हजारों छात्र जुड़ने के लिए आवेदन किए है।
केविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ

के के उपाध्याय ने बताया कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को 21 विषयों में 166063  आवेदन प्राप्त हुए है। वाणिज्य में 6700, प्रबंधन विज्ञान में 26059, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी में 2556, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में 681, मीडिया अध्ययन में 5903, शैक्षिक अध्ययन में 2202, अंग्रेजी में 9383, हिंदी में 3245, संस्कृत में 734, वनस्पति विज्ञान में 4830, जूलॉजी में 7655 , रसायन विज्ञान में 12610, जैव प्रौद्योगिकी में 20807, भौतिकी में 10998, अर्थशास्त्र में 7492, गांधीवादी और

शांति अध्ययन में 11238, राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन में 13581, सामाजिक कार्य में 5810, समाजशास्त्र में 4892, तथा गणित विषय में 9687 अभ्यर्थियों ने आवदेन किया है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।