अगलगी में सात घरों के लाखों रुपए मूल्य के सामने जले

अगलगी में सात घरों के लाखों रुपए मूल्य के सामने जले

अगलगी में सात घरों के लाखों रुपए मूल्य के सामने जले

P9bihar news 

मुरारी स्वामी,गड़खा, सारण:- 
जिले के गड़खा प्रखंड मुख्यालय गांव के वार्ड संख्या 11 में बुधवार को अचानक आग लगी की घटना में सात घर जल कर राख हो गए। दोपहर में अचानक लगी आग ने आधा दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

सबसे पहले गड़खा गांव निवासी अनवर अली के घर में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने शिवकुमार राम, बाबूजान, बाली राम, जयराम राम, दीपक राम, देवदास राम का घर भी आग की चपेट में आ गया। अगलगी की इस घटना में नकदी, कपड़े, अनाज और एक कार समेत लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये।

उप मुखिया बाबूजान की एक कार भी आग लगी की घटना को भेंट चढ़ गई। हालांकि फायर बिग्रेड की मदद से शीघ्र ही आग को फैलने से रोका गया जिससे अन्य घर आग की चपेट में आने से बच गए।

प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र कुमार राम ने घटना स्थल पर जाकर आग से हुए नुकसान का जायज़ा लिया और रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए।समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौधरी ने कहा कि आगजनी से काफी नुकसान हुआ है।जल्द ही पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।