अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस द्वारा विविध प्रतियोगिता
अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस द्वारा विविध प्रतियोगिता
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण :- पुलिस द्वारा दिनांक 26 जून 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों एवं युवाओं के लिए Online / Offline प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिलास्तर पर " मादक पदार्थों का दुष्प्रभाव " विषय पर ( 1 ) Anti - Drug स्लोगन प्रतियोगिता ( 2 ) Drawing / Painting प्रतियोगिता ( 3 ) निबंध प्रतियोगिता का Online आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रतियोगिता को थानास्तर / क्षेत्रीय स्तर पर Offline आयोजित किया जाएगा।
इसमें दो श्रेणियों ( कनीय - उम्र 16 वर्ष तक एवं वरीय उम्र 23 वर्ष तक ) में प्रतियोगी भाग ले सकेंगे।
★ मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरुद्ध जागरूकता हेतु अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस 26 जून 2022 को सारण पुलिस द्वारा बच्चों एवं युवाओं के बीच निम्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलान्तर्गत सभी थाना / प्रतिष्ठान / कार्यालय में शपथ समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सहित कई जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
सारण पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरुद्ध जागरूकता हेतु 26 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर जिलान्तर्गत सभी थाना / प्रतिष्ठान कार्यालय में निम्नांकित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा :
1. शपथग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक 26.06.22 को पूर्वा0 11:00 बजे सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी अपने - अपने कार्यालय / थाना / प्रतिष्ठान में नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण करने के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
2. बैनर पोस्टर का प्रमुख स्थान पर प्रदर्शन।
3. स्थानीय कलाकारों का इस विषय पर विडियो रिकॉड कर सोशल मीडिया पर उपलोड कराना।
4. प्रभार फेरी एवं नशा विमुक्ति जागरूकता दौड़।
5. नुक्कड़ नाटक।
6. Drawing / painting Competition (Offline / Online)
7. Anti - Drug Slogan Competition (Offline / Online)
8. अन्य तरीके जो युवाओं को आकर्षित करता हो ।
9. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आमजनों को संदेश देना।
उपरोक्त जागरूकता के कार्यक्रम क्रम संख्या 06 एवं 07 ( Drawing painting Competition & Anti - Drug Slogan Competition ) का आयोजन क्षेत्रीय / थानस्तर पर Offline एवं जिला स्तर पर Online आयोजित किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
» Online प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी हस्तलिखित अपनी - अपनी रचना / सामग्री बनाकर तैयार कर पुलिस अधीक्षक सारण के E - mail Id saranpolicepublic@gmail.com या WhatsApp No 9608815147 पर दिनांक 27.06.22 की रात्रि 10:00 बजे तक अपना नाम, उम्र, पता, मो0 नं0, कक्षा, पहचान पत्र, स्कूल कॉलेज का नाम स्पष्ट उल्लेख कर स्पष्ट फोटो के साथ भेज सकते है।
» सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को दोनो श्रेणियों ( कनीय उम्र 16 वर्ष तक एवं वरीय उम्र 23 वर्ष तक ) में पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा ।
सभी सारण जिलावासी से अनुरोध एवं अपील है कि नशा के कुप्रभाव के संबंध में लोगों को जागरूक करें तथा अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर मादक पदार्थों के दुरूपयोग के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भाग लेकर इस जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए एवं नशामुक्त सारण बनाने में अपना योगदान दें।पुलिस अधीक्षक सारण, संतोष कुमार द्वारा उक्त आशय की जानकारी आम लोगों को भी दी है।