केडी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, बेहतर सुविधा देना मेरी प्रथम प्राथमिकता डायरेक्टर

केडी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, बेहतर सुविधा देना मेरी प्रथम प्राथमिकता डायरेक्टर

केडी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, बेहतर सुविधा देना मेरी प्रथम प्राथमिकता डायरेक्टर

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
केडी हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने फीता काटकर किया। वही प्रेस को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने बताया कि इस हॉस्पिटल के खुलने से बीमारियों पर अंकुश लगेगी। साथ ही मरीजों को बाहर की बजाए अपने शहर में ही बेहतर इलाज हो पाएगा।

जिससे मरीज को आर्थिक शारीरिक मानसिक राहत मिलेगी। वही केडी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने बताया कि 20 किलोमीटर तक एंबुलेंस सेवा गरीब असहाय मरीजों के लिए फ्री है। साथ ही प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा किया जा सकेगा।

साथ में बताया कि सभी प्रकार का इलाज हमारे यहां मौजूद है। वही बताया कि शहर में पहली बार गैस्ट्रो सर्जरी की सेवा हमारे यहां उपलब्ध है। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। साथ ही बताया कि हमारा प्रयास है कि मरीजों को बेहतर इलाज समय से हो सके जिससे मरीज तुरंत स्वास्थ्य हो सके।