भारतीय मानक ब्यूरो को लेकर जागरूकता संवेदीकरण कार्य्रक्रम आयोजन
भारतीय मानक ब्यूरो को लेकर जागरूकता संवेदीकरण कार्य्रक्रम आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय के तत्वावधान में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार पूर्वी चम्पारण में जिला अनुमंडल प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ भारतीय मानक ब्यूरो ( बीआईएस) के बारे में जागरूकता संवेदीकरण कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बीआईएस के कार्यकलापों मानकीकरण, आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला एवं टेस्टींग, प्रशिक्षण सुविधा मैनेजमेन्ट सिस्टम सर्टिफिकेशसन के सन्दर्भ में जानकारियां प्रदान की गई।इसके साथ-साथ बीआईएस केयर एप, मोबाईल द्वारा निरीक्षण सुविधा – ई-बीआईएस, मानकऑनलाई.इन (E-BIS, MANAKONLINE.IN) पोर्टल अपनी मानक शिकायत प्रबंधन प्रणाली को जानें (Know Your Standard, complaint management system) एवं अन्य ऑनलाईन सुविधाओं की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही अधिकारियों के उपयोग में आने वाली एवं सरकारी खरीदों में प्रयुक्त होने वाले सामान्य उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह,अपर समाहर्ता अनिल कुमार, भारतीय मानक ब्यूरो के नीरज कुमार महतो, वैज्ञानिक बी एवं जीतेश कुमार, वैज्ञानिक बी , प्रशांत कुमार तिवारी, स्टैण्डर्ड प्रमोशन अधिकारी , श्री एस के गुप्ता, वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख (पटना शाखा कार्यालय) ,के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे ।